खराब फिटनेस से जूझ रही पाकिस्तानी टीम पर भड़के अकरम, बोले बिरयानी खाकर नहीं जीतेंगे वर्ल्ड कप
23 अप्रैल तक सभी को अपनी टीमों का ऐलान करना है.
Advertisement

फोटो - thelallantop
खराब फिटनेस के कारण टीम ने बीते कई टूर्नामेंट्स में हार का मुंह देखा है. 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद से पाकिस्तान किसी भी इवेंट में अच्छा नहीं कर पाया है. न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज हार चुका है. मार्च में यूएई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज हारने के बाद कोच मिकी अर्थर ने टीम के प्लयेर्स की फिटनेस लेवल पर कई सवाल खड़े किए थे और कहा था कि टीम की फिटनेस से कोई समझौता नहीं किया जाएगा. अब आप सोच रहे होंगे कि क्या खिलाड़ियों के बिरयानी खाने पर इतना बवाल क्यों हो रहा है. वो इसलिए क्योंकि खिलाड़ियों को फैट से बचना होता है और एक बैलेंस्ड डाइट के जरिए खिलाड़ी फिट होते हैं. बड़े इवेंट्स की तैयारी में डाइट सबसे बड़ा हथियार होता है. पाकिस्तानी पत्रकार की इस ट्वीट पर कई मजेदार रिएक्शन्स भी आईं. एक नजर डालिए-Wasim Akram "Pakistani players are still being served biryani and you cannot compete against champions by feeding them biryani" #Cricket
— Saj Sadiq (@Saj_PakPassion) April 7, 2019

लल्लनटॉप वीडियो भी देखिए-