The Lallantop

एशेज सीरीज से पहले कमिंस को लेकर जो खबर आई, वो ऑस्ट्रेलियन फैन्स की नींद उड़ा देगी

Pat Cummins पिछले काफी समय से क्रिकेट से दूर हैं. वो भारत के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज़ से भी बाहर हो चुके हैं. अब जो खबर सामने आ रही है, वो ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम और फैन्स की चिंता और बढ़ाने वाली है.

Advertisement
post-main-image
पैट कमिंस काफी समय से पीठ की चोट से जूझ रहे हैं (फोटो: AP)

पैट कमिंस (Pat Cummins) पिछले काफी समय से क्रिकेट से दूर हैं. वजह है उनकी पीठ में लगी चोट. इसी कारण वो भारत के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज़ से भी बाहर हो चुके हैं. लेकिन अब जो खबर सामने आ रही है, वो ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम और फैन्स की चिंता और बढ़ाने वाली है. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

ESPNcricinfo में न्यूज़ लिमिटेड और नाइन न्यूज़पेपर्स के हवाले से छपी रिपोर्ट के मुताबिक, पैट कमिंस का एशेज सीरीज में खेलना मुश्किल है. एशेज की शुरुआत 21 नवंबर से पर्थ में खेले जाने वाले पहले टेस्ट से होगी. कमिंस अभी तक पीठ की चोट से पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक कमिंस की कमर की हड्डी में स्ट्रेस से जुड़ी समस्या है.

ताज़ा स्कैन रिपोर्ट में सुधार तो दिखा है, लेकिन वो फिलहाल इतना नहीं कि उन्हें गेंदबाजी करने की अनुमति मिल सके. रिपोर्ट के मुताबिक पहले टेस्ट या पूरी एशेज सीरीज़ में उनकी भागीदारी पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है. कमिंस ने आराम के दौरान पैरों की ताकत बढ़ाने की एक्सरसाइज़ की है, लेकिन वो अभी तक शरीर को मोड़ने वाली एक्सरसाइज़ नहीं कर पाए हैं. पिछले कुछ सालों में कमिंस को मसल्स और टखने की चोटें रही हैं. ऐसे में कमर की दिक्कत के अलावा जल्दबाजी करने से मसल्स इंजरी का खतरा भी बढ़ जाता है. इसलिए वो अहम सीरीज़ से पहले अपनी फिटनेस पर बहुत सावधानी से काम करते हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें: Video: आउट होने के बाद मुशीर खान को बल्ले से मारने दौड़े पृथ्वी शॉ, वीडियो वायरल

कमिंस ने क्या कहा?

अपनी चोट को लेकर कमिंस ने कहा था,

दुर्भाग्य से इस प्रक्रिया को जल्दी करने के लिए ज़्यादा कुछ नहीं किया जा सकता. बस आराम करना होता है और ऐसी किसी चीज़ से बचना होता है जो ठीक होने में रुकावट डाले. हमें पता है कि हमारे पास धीरे-धीरे तैयारी बढ़ाने और दोबारा गेंदबाजी शुरू करने का समय है.

Advertisement

कमिंस आखिरी बार जुलाई 2025 में वेस्टइंडीज के खिलाफ जमैका टेस्ट में खेलने उतरे थे. अगर पैट कमिंस फिट नहीं हो पाते हैं तो उनकी जगह स्टीव स्मिथ टीम की कप्तानी करते हुए नज़र आएंगे. जबकि प्लेइंग इलेवन में स्कॉट बोलैंड को मौका मिल सकता है, जो जोश हेजलवुड और मिच स्टार्क के साथ पेस अटैक की जिम्मेदारी संभालेंगे.

एशेज का शेड्यूल

एशेज सीरीज़ का पहला टेस्ट 21 नवंबर से शुरू होगा. दूसरा टेस्ट 4 दिसंबर से ब्रिसबेन में खेला जाएगा. तीसरा टेस्ट एडिलेड में 17 दिसंबर से शुरू होगा. चौथा टेस्ट बॉक्सिंग डे पर, यानी 26 दिसंबर से खेला जाएगा. जबकि आखिरी टेस्ट सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में 4 जनवरी 2026 से शुरू होगा.

वीडियो: WTC फाइनल के दूसरे दिन पैट कमिंस ने 6 विकेट लेकर ये इतिहास रचा

Advertisement