The Lallantop

पूर्व कोच जस्टिन लैंगर को जवाब देते हुए कमिंस बोले, 'मेरी टीम में कोई कायर नहीं'

लैंगर ने टीम के प्लेयर्स को 'कायर' कहा था.

Advertisement
post-main-image
पैट कमिंस और जस्टिन लैंगर (File)

ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने पूर्व कोच जस्टिन लैंगर (Justin Langer) द्वारा लगाए गए आरोपों पर जवाब दिया है. लैंगर द्वारा नाम लिए बिना ऑस्ट्रेलियन टीम के खिलाड़ियों को कायर बताए जाने को लेकर कमिंस अपने साथी खिलाड़ियों के बचाव में उतरे हैं. लैंगर ने हाल ही में ऑस्ट्रेलियन टीम के प्लेयर्स को लेकर हमला बोला था. पूर्व कोच ने बिना किसी का नाम लिए उनकी कोचिंग पर सवाल उठाने वाले खिलाड़ियों को कायर बताया था.

उनकी इस टिप्पणी पर कप्तान पैट कमिंस ने साफ किया है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम में कोई कायर नहीं है. मंगलवार, 29 नवंबर को वेस्टइंडीज़ के खिलाफ़ ऑस्ट्रेलियन टीम के चयन के दौरान कमिंस ने लैंगर की टिप्पणी को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है. उनके मुताबिक लैंगर जो कहने की कोशिश कर रहे थे उसके प्रति कोई दुर्भावना नहीं थी.

Advertisement
#Cummins ने किया साफ

पैट कमिंस के मुताबिक इस तरह की बात से उनकी टीम के ऊपर कोई असर नहीं पड़ने वाला है. वेस्टइंडीज़ के खिलाफ़ दो मैच की टेस्ट सीरीज़ से पहले उन्होंने कहा,

‘ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम में कोई कायर नहीं है और कभी भी नहीं रहा. मुझे लगता है कि कभी-कभी यह निराशाजनक होता है कि मैदान के बाहर के मुद्दों पर ध्यान दिया जाता है, लेकिन इससे हमारी टीम पर कोई असर नहीं पड़ेगा. मुझे लगता है कि वह (लैंगर) जो कहने की कोशिश कर रहे थे उसमें कोई दुर्भावना नहीं थी और उन्होंने बाद में उसे स्पष्ट भी किया. इसके लिए उन्हें शुक्रिया. हम पिछले 12 महीनों से जिस तरीके का प्रदर्शन कर रहे हैं, उस पर हमें गर्व है.’

Advertisement

कमिंस के जवाब से पहले लैंगर ने आरोप लगाया था कि टीम के कुछ खिलाड़ी उनके सामने अच्छा व्यवहार करते थे. लेकिन पीठ पीछे ड्रेसिंग रूम की बातों को बाहर लीक करते थे. लैंगर ने एक पॉडकास्ट में कहा था, 

'मेरे सामने सभी अच्छा व्यवहार करते थे, लेकिन मैं कुछ और ही पढ़ रहा था. जो कुछ अखबारों में आ रहा था, उस पर मुझे यकीन नहीं होता था. कई जर्नलिस्ट लिखते थे कि उन्हें 'सोर्स' से पता चला है. मैं कहूंगा कि इस शब्द 'सोर्स' को बदल कर 'कायर' कर देना चाहिए. क्योंकि सोर्स से आपका क्या मतलब है. मेरे सामने किसी ने कुछ नहीं कहा और पीठ पीछे अपने एजेंडे के लिए खबरें लीक कीं.'

हालांकि जब विवाद बढ़ा तो लैंगर ने इसको लेकर सफाई भी दी थी. मामले को शांत करने के लिए लैंगर ने कहा था,

Advertisement

‘सभी खिलाड़ी मेरे छोटे भाई की तरह थे.’

इस बयानबाज़ी से अलगे अगर क्रिकेट की बात करें तो ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है. पहले टेस्ट के लिए जोश हेज़लवुड की कंगारू टीम में वापसी हुई है. उन्होंने टीम में लेग स्पिनर मिचेल स्वेपसन की जगह ली है.

#पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन:

डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, जोश हेज़लवुड और नेथन लॉयन.

रुतुराज गायकवाड़ ने एक ओवर में 7 छक्के मार कैसे सारे रिकॉर्ड तहस-नहस कर दिए!

Advertisement