The Lallantop

रॉजर फेडरर का हाथ पकड़ रोने लगे नडाल, विराट कोहली भी तस्वीर देख हो गए भावुक!

फेडरर टेनिस से संन्यास ले रहे हैं.

Advertisement
post-main-image
नडाल और फेडरर (Twitter)

रॉजर फेडरर. टेनिस के इतिहास के सबसे महान प्लेयर्स में से एक. लंदन में खेला जा रहा लेवर कप फेडरर का आखिरी टूर्नामेंट है. इस टूर्नामेंट के मेंस डबल्स इंवेट में फेडरर और उनके दोस्त राफेल नडाल के साथ हिस्सा लिया. इस मैच के बाद नडाल ने कहा कि फेडरर के साथ उनका भी एक हिस्सा मेंस टूर को छोड़कर जा रहा है. लेकिन दोनों का इस मैच में हिस्सा लेते हुए एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है. जिसने तमाम टेनिस फैन्स को भावुक कर दिया.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

लेवर कप में डबल्स मैच में जैक सौक और फ्रांसेस टिफो ने फेडरर और नडाल की जोड़ी को हरा दिया. इस मैच के खत्म होने के बाद पूरे कोर्ट में 'फेडाल' के नारे गूंजने लगे. फेडरर और नडाल जब एक साथ खेलते हैं, तब फै़न्स उन्हें इसी नाम से बुलाते हैं. लेकिन मैदान पर ये गर्मजोशी देख इन दोनों दिग्गज़ों का खुद की भावनाओं पर काबू नहीं रह पाया. 

टेनिस इतिहास की सबसे यादगार राइवलरी वाले ये दोनों प्लेयर्स मैच के बाद रो पड़े. अपने दोनों स्टार्स को रोता देख हज़ारों फैन्स की भावनाएं उमड़ पड़ी. ये जोड़ी लेवर कप में टीम यूरोप के लिए खेल रहे थे. लेवर कप में टीम यूरोप और टीम वर्ल्ड आमने सामने होती है.

Advertisement

मैच के बाद फेडरर और नडाल का रोते हुए एक फोटो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है. इस तस्वीर में दोनों एक दूसरे का हाथ पकड़े हुए हैं. मैच के बाद नडाल ने कहा कि ये मैच हारना उनके लिए काफी खराब रहा. ये ATP टूर पर फेडरर का आखिरी मैच था. फेडरर के बारे में बात करते हुए नडाल ने कहा -

‘मेरे लिए ये गर्व की बात है कि मैं इस खेल के ऐतिहासिक लम्हे का हिस्सा हूं. इसके साथ मैंने इतिहास में कितने सारे लम्हे फेडरर के साथ बिताए हैं. फेडरर टूर छोड़कर जा रहे हैं. उनके साथ मेरा भी एक हिस्सा जा रहा है. क्योंकि मेरे करियर के सबसे ज़रूरी लम्हें उनके सामने या उनके साथ खेलते हुए आए हैं. हमारे परिवारों को, बाकी सभी लोगों को देखकर भावुक हुआ हूं. कुछ समझा पाना मुश्किल है. लेकिन ये एक शानदार लम्हा है.’

Advertisement

फेडरर ने अपने करियर में 20 ग्रैंड स्लैम टाइटल्स जीते हैं. उन्होंने लगभग 40 बार नडाल का सामना किया है. 2021 में फेडरर को घुटने में चोट लगी थी. जिसके बाद सर्जरी हुई और फेडरर ने पिछले हफ्ते टेनिस से संन्यास की घोषणा कर दी. फेडरर ने आखिरी मैच नडाल के साथ खेलने का फैसला लिया. नडाल ने आगे कहा -

‘मुझे लगता है कि साल-दर-साल हमारा रिश्ता बेहतर होता गया है. शायद हम समझते हैं कि हमारे लिए कई चीज़ें एक जैसी ही हैं. हमारा जिंदगी की तरफ नज़रिया भी एक जैसा ही है. मुझे बहुत गर्व है कि मैं उनके करियर का हिस्सा रहा हूं. उससे भी ज्यादा मुझे इस चीज़ की खुशी है कि हम दोस्त हैं और हमने कुछ शानदार लम्हें कोर्ट पर एक साथ बिताएं हैं.’

नडाल और फेडरर के इस वीडियो को बाद सोशल मीडिया पर भी लोग खूब प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. ऐसे में भारतीय कप्तान विराट कोहली भी खुद को इस तस्वीर पर कमेंट करने से नहीं रोक पाए. इस दोस्ती पर इंडियन टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने लिखा -

‘किसे पता था, विरोधी भी एक-दूसरे के बारे में ऐसा फील कर सकते हैं. यहीं स्पोर्ट्स की खूबसूरती है. मेरे लिए ये स्पोर्ट्स की सबसे खूबसूरत तस्वीर है. जब आपके साथी आपके लिए रो दें, तब आपको पता चलता है कि आपने अपने टैलेंट के साथ क्या किया है. इन दोनों के लिए मेरे दिल में सिर्फ इज़्ज़त है.’

नडाल के नाम 22 और सर्बियन प्लेयर नोवाक जोकोविच के नाम 21 ग्रैंड स्लैम टाइटल्स हैं. ग्रैंड स्लैम विनर्स लिस्ट में फेडरर से आगे सिर्फ ये दोनों प्लेयर्स हैं. 

रिटायरमेंट पर रॉजर फ़ेडरर का गुस्से में पर्दा फाड़ने वाला वो क़िस्सा जो कम ही लोगों को पता है!

Advertisement