पेरिस ओलंपिक्स (Paris Olympics 2024) में भारतीय एथलीट्स का सफर जारी है. इसी बीच मेज़बान फ्रांस का पेरिस शहर हीटवेव की चपेट में भी है. हीटवेव की वजह से खिलाड़ियों को कोई दिक्कत न हो इसके लिए भारतीय खेल मंत्रालय ने उनके लिए 40 पोर्टेबल एयर कंडीशनर भेजे हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन (Indian Olympic Association) और फ्रेंच दूतावास के बीच कई दौर की बातचीत के बाद खिलाड़ियों के लिए पोर्टेबल एसी भेजने का फैसला लिया गया है.
Paris Olympics: कमरे में एसी का वीडियो शेयर किया, लोग भारतीय एथलीट को ही ट्रोल करने लगे
Viral Video में दिख रहा है कि Paris Olympics में गए भारतीय एथलीट्स अपने कमरे में लगे पोर्टेबल एयर कंडीशनर का आनंद ले रहे हैं.

सोशल मीडिया पर कई एथलीट्स ने उन्हें एसी मिलने पर इसका वीडियो शेयर किया जिसपर कई तरह के रिएक्शंस देखने को मिले. एक्स यूजर लक्ष्य मेहता ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा-
"खेल मंत्रालय ने भारतीय एथलीट्स के लिए 40 पोर्टेबल एसी पेरिस भेजे हैं. कई विदेशी एथलीट्स ओलंपिक खेलगांव से होटलों में शिफ्ट हो गए हैं. इसका कारण तंग बेडरूम क्वार्टर, बाथरूम, कार्डबोर्ड के बेड और नमी को बताया जा रहा है."
इस वीडियो को अब तक 2 लाख , 50 हज़ार से अधिक बार देखा जा चुका है. सोशल मीडिया पर लोग इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा-
"ये एथलीट का कमरा किसी तहखाने जैसा क्यों लग रहा है?"
एक और यूजर ने लिखा-
"एसी भेजने की जगह विदेशी एथलीट्स की तरह इन्हें भी होटल में शिफ्ट किया जा सकता है."
एक और यूजर ने फ्रांस के मौसम पर लिखा-
“कला और कलाकारों के लिए जाना जाने वाला फ्रांस हमेशा ही ऐसा रहा है. यहां ज़िदगी ऐसी ही तंग है.”
कई यूजर्स ने जहां सरकार के इस कदम की तारीफ की वहीं कई लोग ये कह रहे हैं कि अन्य देशों के एथलीट्स की तरह भारतीय खिलाड़ियों को भी होटलों में शिफ्ट कर देना चाहिए. जिस एथलीट ने ये वीडियो शेयर किया है उनका नाम प्रियंका गोस्वामी है. प्रियंका 20 किलोमीटर वॉक में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहीं थीं. हालांकि वो फाइनल में 41 वें स्थान पर रहीं और ओलंपिक पदक का उनका सपना टूट गया. फाइनल में कुल 45 लोग थे. इस मामले पर कुछ लोग सोशल मीडिया पर उनके प्रदर्शन की वजह से उन्हें ट्रोल भी करने लगे.
@Anangpa नाम के एक यूजर ने लिखा
“एसी के बिना कोई कंबल ओढ़ कर कैसे सो सकता है?”
@dr_chayanika नाम की एक यूजर ने एक स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए कहा कि
"40 डिग्री टेंपरेचर कहा है?"
वीडियो: पीआर श्रीजेश की तारीफ में पूर्व प्लेयर और हॉकी इंडिया के प्रेसिडेंट दिलीप टिर्की को सुना?