The Lallantop

लवलीना बोर्गोहेन इतिहास रचने से एक कदम दूर, एक जीत और मेडल होगा पक्का!

Paris Olympics 2024 में बॉक्सर Lovlina Borgohain इतिहास रचने के बाद करीब पहुंच गई है. इंडियन बॉक्सर ने 75Kg कैटेगरी के क्वॉर्टर-फाइनल में जगह बना ली है.

Advertisement
post-main-image
लवलीना बोर्गोहेन पेरिस ओलंपिक्स के क्वॉर्टर-फाइनल में पहुंच गई (AP)

भारतीय महिला बॉक्सर लवलीना बोर्गोहेन (Lovlina Borgohain) इतिहास रचने के बहुत करीब पहुंच गई है. इंडियन बॉक्सर ने पेरिस ओलंपिक्स 2024 (Paris Olympics 2024) के क्वॉर्टर-फाइनल में प्रवेश कर लिया है. लवलीना ने अपने पहले मुकाबले में नॉर्वे की बॉक्सर सनीवा हाफ्सटेड को हरा दिया. 75Kg कैटेगरी में लवलीना ने आसान जीत दर्ज की. लवलीना अब मेडल पक्का करने से महज एक जीत दूर हैं.

Advertisement

लवलीना ने शुरुआत से ही अपनी विरोधी खिलाड़ी पर हमले शुरू कर दिए. नतीजा ये रहा कि लवलीना ने पहला राउंड 5-0 से जीत लिया. दूसरे राउंड में भी यही सिलसिला बरकरार रहा. इंडियन बॉक्सर ने इस राउंड को भी 5-0 से अपने नाम किया. जबकि तीसरा राउंड भी 5-0 से लवलीना के ही नाम रहा. लवलीना रविवार, 4 अगस्त को क्वॉर्टर-फाइनल में चीन की लि क़ियन से भिड़ेंगी.

दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट और टॉप सीड लि क़ियन लवलीना के लिए बड़ी चुनौती मानी जा रही हैं. ये मुकाबला 4 अगस्त को खेला जाएगा. अगर लवलीना ये मुकाबला जीतने में सफल रहती हैं तो दो ओलंपिक मेडल जीतने वाली पहली भारतीय बॉक्सर बन सकती हैं. लवलीना ने टोक्यो ओलंपिक्स के दौरान भी ब्रॉन्ज़ मेडल अपने नाम किया था.

Advertisement

75Kg पर किया है शिफ्ट

लवलीना ने टोक्यो ओलंपिक्स में 69Kg इवेंट में हिस्सा लिया था. हालांकि अब वो 75Kg पर शिफ्ट कर चुकी हैं. इस इवेंट में लवलीना को पिछले कुछ समय में काफी सफलता हाथ लगी है. उन्होंने साल 2023 में वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल किया था. जबकि पिछले महीने चेक गणराज्य में हुई उस्ती नाद लाबेम ग्रां प्री में भी इन्होंने सिल्वर जीता. उनकी हालिया फॉर्म को देखकर एक बार फिर, उनसे मेडल की उम्मीद की जा रही है.

ये भी पढ़ें: बर्थडे बना यादगार, पेरिस ओलंपिक्स में श्रीजा अकुला ने रच दिया इतिहास!

Advertisement
बाकी बॉक्सर्स ने किया निराश

लवलीना के अलावा, अभी तक बाकी भारतीय बॉक्सर्स ने निराश ही किया है. पेरिस ओलंपिक्स में अब तक तीन भारतीय बॉक्सर्स को हार का सामना करना पड़ा है. 30 जुलाई को हुए मुकाबलों में अमित पंघाल, जैस्मीन लम्बोरिया और प्रीति पवार को हार का सामना करना पड़ा था. अमित पंघाल को 51Kg कैटेगरी में जाम्बिया के पैट्रिक से हार का सामना करना पड़ा. 28 वर्षीय भारतीय बॉक्सर को पैट्रिक ने तीनों राउंड में मात दी. जबकि ओलंपिक्स डेब्यू करने वाली बॉक्सर जैस्मीन को 57Kg में हार का सामना करना पड़ा.

जैस्मीन को फिलीपींस की नेस्टी पेटेशियो ने हराया. वहीं प्रीति पवार कड़ी चुनौती देने के बावजूद कोलंबिया की येनी मार्सेला एरियास से अपना मुकाबला हार गईं. प्रीति को 54Kg के मुकाबले में 2-3 से हार का सामना करना पड़ा था. अब पूरे देश की निगाहें लवलीना के साथ स्टार बॉक्सर निकहत जरीन पर टिकी हुई हैं. निकहत ने राउंड ऑफ-32 मुकाबले में जर्मनी की बॉक्सर को हराया. 50Kg कैटेगरी के मुकाबले में इन्होंने जर्मनी की बॉक्सर मैक्सी क्लोएटजर को हराया था.

वीडियो: लक्ष्य सेन का जलवा, दिग्गज प्लेयर क्रिस्टिन कूबा को हराकर सिंधु के साथ नॉकआउट्स में पहुंचे लक्ष्य!

Advertisement