उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद मुकेश राजपूत की बहन को बेरहमी से पीटा गया. कासगंज जिले में सांसद की बहन रानी राजपूत को उनके ससुर ने डंडे से पीटा. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें आरोपी ससुर अपनी बहू को निर्दयता से मारता दिख रहा है.
BJP सांसद की बहन को ससुर ने सरेआम डंडे से मारा, पीड़िता का दावा- 'नहाते वीडियो बनाया'
BJP सांसद मुकेश राजपूत की बहन की शादी 17 साल पहले Kasganj के सहावर के रानी अवंतीबाई नगर में हुई थी. आरोप है कि उनकी बहन को लगातार घरेलू हिंसा और उत्पीड़न का सामना करना पड़ रहा है.


मामला कासगंज के सहावर थाना क्षेत्र के रानी अवंतीबाई नगर का है. इंडिया टुडे से जुड़े देवेश पाल सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़िता रीना राजपूत ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि नहाते समय उनके ससुर और देवर ने छिपकर वीडियो बनाया. रीना राजपूत ने दावा किया कि जब उन्होंने विरोध किया तो उनके ससुर ने रायफल की बट से उनकी पिटाई की और गोली मारने की धमकी दी.
रिपोर्ट के मुताबिक, रीना ने आरोप लगाया कि जब वो जान बचाकर भागीं तो गली में उनके देवर ने लोहे की रॉड से उनके साथ मारपीट की, जिससे वो घायल हो गईं. पीड़िता की शादी 17 साल पहले सहावर के रानी अवंतीबाई नगर में हुई थी. आरोप है कि रीना राजपूत को लगातार घरेलू हिंसा और उत्पीड़न का सामना करना पड़ रहा है.
पुलिस को दी शिकायत में रीना राजपूत ने बताया,
“मेरे पास दो बेटियां हैं. इसलिए मेरे सास-ससुर और देवर ने मेरे साथ मारपीट की. यह बहुत दिनों से मुझे टॉर्चर कर रहे हैं. मुझे निकालना चाह रहे हैं. इन्हें कुछ नहीं मिला तो आज ये मेरा वीडियो बना रहे थे ऊपर से, जब मैं नहा रही थी. इसके बाद जैसे ही मैंने उनसे कहा, तो बाहर निकल कर गए और वहां सबके सामने मेरे साथ मारपीट की. बहुत मारा मुझे डंडे और लाठी से और मेरी बच्ची को भी साथ में मारा. ये (पति की) दूसरी शादी कराना चाहते हैं क्योंकि मेरे पास बेटिया हैं.”

पीड़िता ने थाना सहावर में लिखित तहरीर देकर न्याय और सुरक्षा की गुहार लगाई है. महिला की तहरीर पर कासगंज पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 115/2, 352, 351/3 और धारा 77 के तहत FIR दर्ज कर ली है.
वीडियो: दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता के साथ मीटिंग में दिखे उनके पति मनीष गुप्ता, AAP ने फुलेरा याद दिला दिया