The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

खिलाड़ी ने छोड़ा कैच तो पाकिस्तानी फास्ट बॉलर ने जड़ दिया थप्पड़!

थप्पड़ मारने वाला पाकिस्तान का स्टार पेसर है.

post-main-image
हारिस राउफ. फोटो: PSL Twitter Screengrab
सोमवार रात पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में हुए मुकाबले में स्लैपगेट स्कैंडल नज़र में आया है. PSL की टीम लाहौर कलंदर्स के तेज़ गेंदबाज़ हारिस राउफ ने अपनी टीम के साथी कामरान गुलाम को कैच ड्रॉप करने की वजह से थप्पड़ जड़ दिया. लाहौर कलंदर्स की टीम ये मुकाबला लाहौर के मैदान पर पेशावर ज़ल्मी के खिलाफ़ खेल रही थी. क्या है पूरा मामला: मैच में पेशावर ज़ल्मी की पारी के दूसरे ओवर में तेज़ गेंजबाज़ हारिस राउफ गेंदबाज़ी कर रहे थे. ओवर की शुरुआत में ही हारिस की गेंद पर हज़रतउल्लाह की एक कैच उठी. गेंद सीधे पॉइंट पर खड़े फील्डर कामराम गुलाम की तरफ गई. लेकिन गुलाम ने इस कैच को ड्रॉप कर दिया. इसके बाद राउफ दोबारा गेंदबाज़ी करने लगे. एक बार फिर उन्होंने बल्लेबाज़ से कैच उठवाई और इस बार बाउंड्री पर खड़े फवाद अहमद ने इस ऊंचे उठे कैच को आसानी से लपक लिया. फवाद के कैच लपकने के बाद पेशावर के सभी खिलाड़ी सेलिब्रेट करने लगे. तभी कामरान गुलाम, गेंदबाज़ हारिस के पास उन्हें शाबाशी देने आए. लेकिन तेज़ गेंदबाज़ ने कामरान के साथ सेलिब्रेशन की जगह उन्हें थप्पड़ जड़ दिया. हालांकि ये थप्पड़ खाने के बाद भी कामरान ने कोई शिकायत नहीं की और हंसते-मुस्कुराते हुए गेंदबाज़ और बाकी टीम के साथियों के साथ इस विकेट का जश्न मनाते रहे. मैच में क्या हुआ? पेशावर ज़ल्मी और लाहौर कलंदर्स के मुकाबले की बात करें तो इस मैच में PSL 2022 का पहला सुपरओवर खेला गया. पेशावर ज़ल्मी ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए सात विकेट खोकर 158 रन बनाए थे. इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी लाहौर की टीम मैच में फंस गई. लेकिन आखिरी ओवर में कप्तान शाहीन शाह अफ़रीदी ने 23 रन बनाकर हारा हुआ मैच टाई करवा दिया. इसके बाद मुकाबला सुपरओवर में गया.जहां पर पेशावर के कप्तान ने खुद गेंदबाज़ी की और सुपरओवर में महज़ पांच रन दिए. बाद में बल्ले से भी इस टार्गेट को चेजड करने में टीम को परेशानी नहीं हुई. शोएब मलिक चले. जिन्होंने शाहीन शाह अफरीदी की गेंद पर दो चौके लगाते हुए मैच को आसानी से अपनी टीम को दिला दिया. इन दोनों ही टीमों ने ग्रुप स्टेज में 12 पॉइंट्स कमाए हैं. लेकिन लाहौर की टीम ने ग्रुप स्टेज को 12 पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर रहते हुए साथ खत्म किया है. क्योंकि उनका नेट रनरेट पेशावर से कहीं बेहतर है. अब लाहौर की टीम का अगला मुकाबला पॉइंट्स टेबल लीडर रही मुल्तान सुल्तांस के साथ होगा. जिसमें जीतने वाली टीम फाइनल में एंट्री मारेगी. जबकि हारने वाली टीम के पास भी फाइनल खेलने का मौका बना रहेगा. क्योंकि हारने वाली टीम एलिमिनेटर 1 में जीतने वाली टीम से एलिमिनेटर 2 में भिड़ेगी. एलिमिनेटर 1 में पेशावर और इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीमों का मुकाबला होगा. जिसमें जीतने वाली टीम एलिमिनटेर 2 में खेलने उतरेगी.