The Lallantop

बांग्लादेश के बाद क्या पाकिस्तान भी होगा T20 वर्ल्ड कप से बाहर?

PCB के चेयरमैन Mohsin Naqvi ने ICC के फैसले पर अपनी भड़ास निकाली है. बांग्लादेश के T20 वर्ल्ड कप से बाहर होने को लेकर उन्होंने ICC को सुनाया है. साथ ही T20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की भागीदारी को लेकर भी बड़ी बात कह दी है.

Advertisement
post-main-image
बांग्लादेश T20 वर्ल्ड कप से बाहर हुआ तो तिलमिला गए मोहस‍िन नकवी. (फोटो-PTI)

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) ने ICC पर अपनी भड़ास निकाली है. उनके मुताबिक, ICC ने बांग्लादेश के साथ न्याय नहीं किया है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि पाकिस्तान T20 वर्ल्ड कप 2026 में भाग लेगा या नहीं, इसका फैसला उनकी सरकार करेेगी. दरअसल, बांग्लादेश ने T20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम को भारत नहीं भेजने का फैसला किया है. वो मुस्तफिजुर रहमान को KKR से रिलीज करने के BCCI के निर्देश को अपने सम्मान से जोड़ रहे हैं. लेकिन, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने सीधे तौर पर इस मुद्दे को नहीं उठाया. उन्होंने ICC को सुरक्षा का हवाला देकर मांग की थी कि उनके मैच श्रीलंका श‍िफ्ट कर दिए जाएं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

हालांकि, ICC ने BCB मांग ठुकरा दी. इसके बाद BCB ने इवेंट को बॉयकॉट करने का फैसला कर लिया. 22 जनवरी को ख‍िलाड़‍ियों के साथ एक बैठक के बाद उन्होंने इसे लेकर अपना फैसला सुनाया. उन्होंने ICC से इस मामले को विवाद समाधान समिति में भेजने की अपील की थी. लेकिन, इसका कोई फायदा नहीं हुआ क्योंकि उनकी इस मांग को समित‍ि ने ठुकरा दिया.

क्या बांग्लादेश के साथ अन्याय हुआ है?

ICC ने अब बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को वर्ल्ड कप में शामिल करने का फैसला कर लिया है. द डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, नकवी ने इसे लेकर रिपोर्टर्स से बातचीत में कहा कि ICC डबल स्टैंडर्ड नहीं रख सकता. बांग्लादेश को टूर्नामेंट में पार्टि‍सिपेट करने से नहीं रोका जाना चाहिए. उन्होंने कहा,

Advertisement

बांग्लादेश के साथ अन्याय हुआ है. मैंने यही बात ICC की बोर्ड मीटिंग में भी कही थी.  आप डबल स्टैंडर्ड नहीं रख सकते, जहां एक देश जब चाहे फैसला ले ले और दूसरा देश कुछ नहीं कर सके. इसलिए हमने ये स्टैंड लिया है कि बांग्लादेश के साथ अन्याय हुआ है. उन्हें वर्ल्ड कप में खेलने से नहीं रोका जाना चाहिए. वह एक बड़े स्टेकहोल्डर हैं. उनके साथ ये अन्याय नहीं होना चाहिए.

क्या पाकिस्तान भी बॉयकॉट करेगा T20 वर्ल्ड कप?

नकवी से जब ये पूछा गया कि क्या पाकिस्तान भी बांग्लादेश की तरह T20 वर्ल्ड कप को बॉयकॉट करेगा? इस पर PCB प्रमुख ने कहा कि इसका फैसला पाकिस्तान सरकार को करना है. वो मामले में सरकार के निर्देश का पालन करेंगे. क्रिकइन्फो को दिए बयान के अनुसार, नकवी ने कहा,

वर्ल्ड कप में पार्टि‍सिपेट करने का हमारा स्टांस पाकिस्तान सरकार के निर्देश पर निर्भर करेगा. प्रधानमंत्री अभी पाकिस्तान में नहीं हैं. जब वो लौंटेंगे तब हम अपना फैसला सुनाएंगे. यह फैसला सरकार को लेना है. हम उन्हें मानते हैं, आईसीसी को नहीं.

Advertisement

ये भी पढ़ें : बांग्लादेश आउट, स्कॉटलैंड की हुई एंट्री, ICC ने T20 वर्ल्ड कप को लेकर लिया बड़ा फैसला!

T20 वर्ल्ड कप नहीं खेलने पर क्या पाकिस्तान के पास कोई प्लान बी है. इस पर नकवी ने कहा कि उनके दिमाग कई सारे बैकअप प्लान हैं. उन्होंने कहा,

पहले फैसला आने दीजिए. हमारे पास प्लान ए, बी, सी, डी सभी हैं.

क्या पाकिस्तान की तरह बांग्लादेश को भी हाईब्र‍िड मॉडल में खेलने देना चाहिए?

भारत में ICC इवेंट्स होने पर पाकिस्तान हाईब्रिड मॉडल को फॉलो करता है. वो अपने मैच श्रीलंका में खेल रहा है. T20 वर्ल्ड कप 2026 में भी यही होने वाला है. उनके सारे मैच कोलंबो में होने वाले हैं.

नकवी ने कहा कि बांग्लादेश के साथ भी ऐसा ही होना चाहिए. क्योंकि वो भी ICC के फुल मेंबर नेशन हैं, जिस तरह पाकिस्तान और इंडिया है. PCB चीफ ने कहा कि किसी भी देश को दूसरों पर हुक्म चलाने का अध‍िकार नहीं है. यहां उनका इशारा भारत पर था. उन्होंने कहा,

मामला ये है कि बांग्लादेश भी पाकिस्तान की तरह ही मेंबर है. हमारा स्टांस ये है कि अगर आपने पाकिस्तान और भारत को ये फेवर किया है, तो बांग्लादेश को ये फेवर करने में क्या आपत्त‍ि है? इसकी मुख्य वजह ये है कि एक देश दूसरों को लेकर फैसला नहीं कर सकता. और अगर ऐसा होगा तो पाकिस्तान का भी अपना स्टांस होगा.

पाकिस्तान और भारत T20 वर्ल्ड कप में एक ही ग्रुप में हैं. दोनों टीमों को 15 फरवरी को कोलंबो में भि‍ड़ना है. 

वीडियो: 'ट्रॉफी छूने का एहसास अच्छा...', सूर्या ने इशारों-इशारों में मोहसिन नकवी पर क्या कह दिया?

Advertisement