The Lallantop

PSL का लेवल बढ़ा, हेयर ड्रायर की जगह दिया iPhone, सुन पाकिस्तानी क्रिकेटर बौरा गए

iPhone की घोषणा सुनते ही PSL खिलाड़ियों ने खुशी में चिल्लाना शुरू कर दिया. एक खिलाड़ी तो जमीन से कई फीट ऊपर तक उछल पड़े. वीडियो वायरल है.

Advertisement
post-main-image
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

‘उड़ता ही फिरूं इन हवाओं में कहीं, या मैं झूल जाऊं इन घटाओं में कहीं.' पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के फाइनल में 'लाहौर कलंदर्स' की जीत हुई. टीम ने ट्रॉफी उठाई. ड्रेसिंग रूम में बढ़िया खुशनुमा माहौल था. सबकी ‘खुशियां हवाओं में उड़’ रही थीं. लेकिन जिस बात पर ये टीम उछल पड़ी, वो ट्रॉफी जीतने की खुशी नहीं थी बल्कि इस बात का उत्साह था कि अब उन सबको आईफोन (PSL iPhone Viral Video) मिलने वाला है.

Advertisement

दरअसल हुआ यूं कि 20 मार्च को 'लाहौर कलंदर्स' के मालिक समीन राणा ने कप्तान शाहीन शाह अफरीदी को एक आईफोन गिफ्ट किया था. सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब चला. शाहीन के साथी खिलाड़ी हारिस रऊफ ने मजाक में कहा था कि केवल कप्तान को आईफोन देना ठीक बात नहीं है.

इसके बाद आया 25 मई, 2025 का दिन. फाइनल में 'लाहौर कलंदर्स' की जीत हुई. टीम के मालिक अपने खिलाड़ियों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने शाहीन को एक और आईफोन दिया. टीम के कई और खिलाड़ियों को भी आईफोन दिया गया. 'लाहौर कलंदर्स' के यूट्यूब चैनल पर इस वीडियो को अपलोड किया गया. भारत में ये चैनल फिलहाल बैन है.

Advertisement

इसके बाद सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल है. इस वीडियो में भी समीन अपने खिलाड़ियों से बात कर रहे हैं. इस बार वो कह रहे हैं,

जब खिलाड़ी आईफोन जीत रहे थे तब बाकी लोग तालियां बजा रहे थे, तो बाकी लोगों को भी ये मिलना चाहिए.

कुछ सेकेंड के लिए कमरे में सन्नाटा पसर जाता है. ऐसा लगता है कि कोई समझ नहीं पाया कि अभी-अभी हुआ क्या है. फिर शाहीन इस बात को स्पष्ट करते हैं. वो कहते हैं,

Advertisement

सबके लिए आईफोन है.

इतना सुनना था कि खिलाड़ियों ने खुशी में चिल्लाना शुरू कर दिया. पाकिस्तान में जन्मे जिम्बाब्वे के इंटरनेशनल क्रिकेटर सिकंदर रजा तो जमीन से कई फीट ऊपर तक उछल पड़े. कमरे में तालियों गूंजनें लगीं. एक यूजर ने लिखा,

ये ऐसे खुश हो रहे हैं जैसे IMF से लोन मिल गया है.

एक अन्य यूजर ने लिखा,

ये कितनी हताशा की बात है. ऐसा लग रहा है कि इन्होंने कभी आईफोन नहीं देखा. और वो कश्मीर चाहते हैं.

Lahore Qalander iPhone
'लाहौर कलंदर्स' के खिलाड़ियों को आईफोन मिला.

एक यूजर ने लिखा,

आईफोन मिलने पर हमारे यहां बच्चे भी इतनी खुशी नहीं दिखाते.

PSL Final
'लाहौर कलंदर्स' ने सभी खिलाड़ियों को आईफोन दिया.

ये भी पढ़ें: 'पाकिस्तान को जो मिसाइलें दीं वो फुस्स कैसे...' पत्रकार के सवाल पर बगले झांकने लगे चीनी सैन्य प्रवक्ता

पाकिस्तान में iPhone की कितनी कीमत है?

पाकिस्तान की कुछ वेबसाइट्स के मुताबिक, वहां आईफोन 16 की कीमत 3 लाख रुपये से अधिक है. भारत में इसकी कीमत लगभग 80 हजार रुपये है. 

वीडियो: भारत के खिलाफ पाकिस्तान की चाइनीज मिसाइल फेल, सफाई में चीन ने क्या कहा?

Advertisement