The Lallantop

वो नफ़रत के बदले... सहवाग ने लंबी पोस्ट लिख समझाया, पाकिस्तान को इतना क्यों हौंकते!

Pakistan Trolling पर अपनी बात खत्म करते हुए सहवाग बोले- 'जो अच्छा व्यवहार करे उसके साथ हम बहुत ही अच्छे, और जो ऐसा व्यवहार करे तो...'

Advertisement
post-main-image
सहवाग ने बताई, पाकिस्तान को लगातार ट्रोल करने की वजह (फ़ाइल)

विरेंदर सहवाग. टीम इंडिया के पूर्व ओपनर हैं. सहवाग आजकल कॉमेंट्री करते हैं. साथ ही सोशल मीडिया साइट्स पर भी खूब एक्टिव हैं. सहवाग अक्सर ही फ़नी पोस्ट्स करते रहते हैं. हाल के दिनों में उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को खूब ट्रोल किया था.

Advertisement

और इस ट्रोलिंग के लिए उन्हें खूब सुनाया गया था. अब सहवाग ने ऐसा सुनाने वालों को एक लंबी पोस्ट के जरिए जवाब दिया है. उन्होंने कुछ तस्वीरों के साथ लिखा,

‘21वीं सदी में कुल छह वनडे वर्ल्ड कप हुए हैं. छह प्रयासों में हम सिर्फ़ एक बार, 2007 में सेमी-फ़ाइनल नहीं खेल पाए. बीते छह वर्ल्ड कप में हम पांच बार सेमी-फ़ाइनल खेले हैं. दूसरी तरफ, पाकिस्तान छह प्रयासों में सिर्फ़ एक बार, 2011 में वर्ल्ड कप सेमी खेल पाया है. और वे ICC और BCCI पर गेंद और पिच बदलने के ओछे आरोप लगाने लगे. उनको हराने के बावजूद, जब हम किसी और टीम से हारे तो उनके प्रधानमंत्री ने हमारा मजाक बनाया.’

Advertisement

यह भी पढ़ें: ये तो फ़्रॉड है... नए बल्लेबाजों पर भड़क शोएब ने बताई सचिन की रेस्पेक्ट करने की वजह!

सहवाग आगे लिखते हैं,

‘यहां आने के बाद, उन्होंने हैदराबाद में चाय के मजे लेते हुए हमारे जवानों का मजाक उड़ाने वाली तस्वीरें शेयर कीं. PCB चीफ़ ने ऑन कैमरा हमारे देश को दुश्मन मुल्क़ बताया. और वो अपनी नफ़रत के बदले प्यार चाहते हैं.’

Advertisement

सहवाग ने उन्हें लगातार समझाने की कोशिश कर रहे लोगों को भी लपेटा. वह लिखते हैं,

‘और जो लोग क्लास की शिक्षा दे रहे हैं, ये दोतरफ़ा सड़क है. जो अच्छा व्यवहार करे उसके साथ हम बहुत ही अच्छे, और जो ऐसा व्यवहार करे तो सही मौके पर सूद समेत लौटाना मेरा रास्ता है. फ़ील्ड पर भी और फ़ील्ड के बाहर भी.’

बता दें कि सहवाग ने हाल ही में बाय-बाय पाकिस्तान लिखी फ़ोटो के साथ पोस्ट किया था. उन्होंने इस पोस्ट में लिखा था,

‘पाकिस्तान जिंदाभाग! घर की यात्रा शुभ हो.’

इस पोस्ट पर काफी कड़ी प्रतिक्रियाएं आई थीं. लोगों ने सहवाग को बहुत सुनाया था. हालांकि उन्हें इससे कोई फ़र्क नहीं पड़ा. श्रीलंका के खिलाफ़ न्यूज़ीलैंड जीता. पाकिस्तान के सेमी-फ़ाइनल खेलने के चांस और कम हुए. सहवाग ने फिर इसी पोस्ट को क़ोट करते हुए लिखा,

‘पाकिस्तान की खास बात है कि जिस टीम को पाकिस्तान सपोर्ट करती है, वो टीम पाकिस्तान की तरह खेलने लगती है. सॉरी श्री लंका.’

इन तमाम पोस्ट्स पर बवाल चल ही रहा था, कि सहवाग ने अब अपनी हरकतों को जस्टिफ़ाई करने के लिए एक और खतरनाक पोस्ट कर दी. अब देखने वाली बात होगी कि पाकिस्तान से इस पर कैसे रिएक्शन आते हैं. बात World Cup 2023 की करें तो पाकिस्तान की टीम पैकिंग शुरू कर चुकी होगी. टीम को उम्मीदें बचाने के लिए इंग्लैंड को बड़े अंतर से हराना था.

लेकिन कोलकाता में जॉस बटलर ने टॉस जीत, पहले बैटिंग चुन ली. और अब जो हालात हैं, पाकिस्तान आगे जा ही नहीं सकता. टीम को 280 से ज्यादा गेंदें बाक़ी रहते हुए इंग्लैंड द्वारा दिए गए लक्ष्य को हासिल करना होगा. और ये कितना मुमकिन है, हम सभी जानते हैं.

वीडियो: शोएब अख्तर विश्व कप 2023 के बीच माडर्न डे क्रिकेट पर गुस्सा हो गए!

Advertisement