The Lallantop

कोई एजेंडा नहीं...रिज़वान-बाबर पर सवाल सुन सकपका गए पाकिस्तानी कोच!

Babar azam और Mohammad Rizwan को टीम से बाहर रखने को लेकर जब पाकिस्तान के हेड कोच माइक हेसन के लिए जवाब देना मुश्किल हो गया.

Advertisement
post-main-image
माइक हेसन से बाबर रिजवान को लेकर किया गया कठिन सवाल (फोटो: X)

पाकिस्तान के हेड कोच माइक हेसन प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा ले रहे थे. सवाल-जवाब का सिलसिला शुरू हुआ तो माहौल थोड़ा टफ हो गया. उनसे पूछा गया कि बाबर और रिज़वान कहां हैं? जिसका जवाब देने में वो थोड़े हिचकिचा गए. पाकिस्तान ने अपने एशिया कप स्क्वॉड से बाबर आज़म (Babar Azam) और मोहम्मद रिज़वान (Mohammad Rizwan) को बाहर रखा है. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

ये पहली बार नहीं है जब ऐसा हुआ है. ICC चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से ही दोनों खिलाड़ी पाकिस्तान की T20 टीम में लगातार नजर नहीं आए हैं. इस दौरान पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, यूएई और बांग्लादेश के खिलाफ कई मैच खेले हैं और वो सभी T20 फॉर्मेट में हुए. प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसी मुद्दे पर चर्चा हुई. प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकार ने सवाल किया,

आपने बाबर और रिज़वान की कमियों के बारे में खुलकर बातें की हैं. लेकिन आजकल कोच खिलाड़ियों की कमजोरियों पर इतनी सफाई से बात नहीं करते. आपको ये हिम्मत कहां से मिलती है? आपने इतना खुलकर क्यों बोला? हमें ये भी जानना है.

Advertisement

इस सवाल को सुनकर माइक हेसन कुछ पल के लिए रुक गए. उन्हें समझ नहीं आया कि इसका जवाब कैसे दें. पत्रकार ने सवाल दोबारा साफ शब्दों में रखा,

आपके मुताबिक बाबर और रिज़वान की परफॉरमेंस उतनी अच्छी नहीं रही. खासकर स्ट्राइक रेट पर आपने बहुत बातें कही थीं. बाबर और रिज़वान का स्ट्राइक रेट लगभग बराबर है. आपने ये मुद्दा पहले भी उठाया था. आप इतना खुलकर कैसे बोल पाते हैं?

हेसन का जवाब

सवाल सुनने के बाद माइक हेसन थोड़ी देर रुके और उन्होंने कहा, 

Advertisement

मुझे खिलाड़ियों की परफॉरमेंस पर आकलन करना जरूरी है और ये काम ईमानदारी से होना चाहिए. जब हम टीम में आते हैं तो हमारा कोई एजेंडा नहीं होना चाहिए. चीज़ों को निष्पक्ष रूप से देखना बेहद ज़रूरी है. मैंने कभी किसी खिलाड़ी की कमजोरी पर उंगली नहीं उठाई. मैंने सिर्फ खेलने के तरीके और ज़रूरी स्ट्राइक रेट की बात की है, खासकर अच्छी परिस्थितियों में. सभी खिलाड़ी चाहते हैं कि कोच उनके साथ ईमानदार हों और यही हमारी जिम्मेदारी है. अगर मैं किसी खिलाड़ी को पसंद करता हूं तो इसका मतलब ये नहीं कि मैं उसकी परफॉरमेंस पर सवाल नहीं उठा सकता.

आंकड़े देखें तो मोहम्मद रिज़वान के पिछले 10 T20 इनिंग्स में स्ट्राइक रेट 96.29 रहा है, जबकि बैटिंग एवरेज 23.4 है. वहीं बाबर आज़म का एवरेज 23.6 और स्ट्राइक रेट 118.59 है. दोनों खिलाड़ी टीम से बाहर हैं, लेकिन पाकिस्तान टीम ने उनके बिना कुछ खास कमाल भी नहीं किया है. फैंस अब भी बाबर और रिज़वान से बड़ी उम्मीदें रखते हैं. लेकिन मैनेजमेंट का मानना है कि टीम के साथ ईमानदारी रखना ज्यादा ज़रूरी है, इसी वजह से दोनों को एशिया कप स्क्वॉड से बाहर रखा गया है.

पाकिस्तान ने एशिया कप से पहले एक T20 टूर्नामेंट खेला था जिसमें अफगानिस्तान और यूएई ने हिस्सा लिया. पाकिस्तान ने वो टूर्नामेंट जीता. लेकिन एशिया कप पूरी तरह अलग है. यहां उनका सामना 12 सितंबर को ओमान से हो रहा है. जबकि टीम 14 सितंबर को इंडिया और 17 सितंबर को यूएई से खेलेगी.

वीडियो: एशिया कप के लिए पाकिस्तानी टीम का एलान, बाबर-रिजवान के साथ क्या खेल हो गया?

Advertisement