महिला वर्ल्ड कप 2025 में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के मुकाबले पर सभी की नजरें थी. वैसे तो इन दोनों देशों का मैच हमेशा ही हाईवोल्टेज होता है लेकिन एशिया कप (Asia Cup) में हुए हैंडशेक और ट्रॉफी विवाद के बाद इस मैच पर और ज्यादा नजरें थीं. जैसे कि उम्मीद थी कि मैच के टॉस में भारत और पाकिस्तान की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) और फातिमा सना (Fatima Sana) ने हाथ नहीं मिलाया. लेकिन इस बात से ज्यादा चर्चा हो रही है टॉस के दौरान हुए वाकये की. सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि फातिमा सना ने टॉस नहीं जीता लेकिन उन्हें गेंदबाजी चुनने का मौका मिला.
भारत-पाकिस्तान मैच में टॉस के दौरान 'बेईमानी'? सोशल मीडिया पर मचा बवाल
महिला वर्ल्ड कप 2025 में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला कोलंबो में है. इस मैच में टॉस को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है.
.webp?width=360)

भारत और पाकिस्तान के बीच यह मुकाबला कोलंबो में खेला जा रहा है. पाकिस्तान अपने सारे मुकाबले वहीं खेल रही हैं. सोशल मीडिया पर ब्रॉडकास्टर्स की तरफ से वीडियो शेयर किया गया है. टॉस के समय भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सिक्का उछाला. वीडियो में सुनकर कई लोगों को यह लगा कि फातिमा सना ने 'टेल्स'कॉल किया. हालांकि मैच रेफरी शांड्रे फ्रिट्स ने कहा कि फातिमा ने हेड्स कॉल किया है. वहीं कॉमेंटेटर ने भी हेड्स कॉल माना. सिक्के पर भी हेड्स ही आया और सना को विजेता कप्तान माना गया. फातिमा ने फिर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. हरमनप्रीत कौर इस दौरान कुछ नहीं बोली.
लोगों का रिएक्शन
लोगों का कहना है कि सना टॉस हारी इसके बावजूद उन्हें चुनने का मौका मिला.इसे लेकर उन्होंने नाराजगी जाहिर की है. सौरव त्रिवेदी नाम के यूजर ने लिखा,
पाकिस्तानी कप्तान ने साफ तौर पर 'टेल्स' कहा, फिर कैसे मैच रैफरी और प्रेजेंटर ने इसे हेड्स माना.
हबीब नाम के अन्य यूजर ने लिखा,
कौन कहता है कि टॉस फिक्स नहीं होता.
यह भी पढ़ें- 'इससे बड़ा कोई सम्मान नहीं', वनडे कप्तानी मिलने पर गिल ने क्या कहा?
दुर्गा प्रसाद माहापत्रा नाम के एक यूजर ने लिखा,
कीड़ों से परेशान हुए खिलाड़ीअब टॉस के लिए DRS लो, पाकिस्तानी ने टेल्स बोला और मैच रैफरी और कॉमेंटेटर को हेड्स सुनाई दिया. इंडिन कैप्टन भी कुछ नहीं बोली. यह हो क्या रहा है.
इस पूरे विवाद के बाद भारतीय टीम बल्लेबाजी करने उतरी. इस मैच में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना कुछ खास नहीं कर सकी. भारत ने 34 ओवर में चार विकेट खोकर 154 रन बन लिए थे. इसी के बाद अचानक से अंपायर्स ने खिलाडि़यों को मैदान से बाहर आने को कहा. दरअसल, कोलंबो के आसपास लगातार बारिश हो रही थी. इसी कारण मैदान पर बहुत कीड़े थे. इन कीड़ों ने ही खिलाड़ियों को परेशान किया. 15 मिनट के लिए मैच रोककर पेस्ट कंट्रोल किया गया. इससे किसी ओवर में तो कटौती नहीं हुई लेकिन खिलाड़ी काफी परेशान हुए. मैच में भारत ने पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 248 रनों का टारगेट रखा है.
वीडियो: रोहित-विराट के लिए 2027 वनडे वर्ल्ड कप के दरवाजे बंद? चीफ सेलेक्टर आगरकर ने ये कहा