The Lallantop

विराट कोहली का सौ शतक बनाना लगभग नामुमकिन, आंकड़े सब समझा देंगे

कोहली ने अब तक अपने करियर में कुल मिलाकर 84 शतक लगाए हैं. इसमें टेस्ट क्रिकेट के 30, वनडे के 53 और टी20 का एक शतक शामिल है.

Advertisement
post-main-image
विराट कोहली के नाम 84 शतक हैं. (Photo-PTI)

सचिन तेंदुलकर को 'गॉड ऑफ क्रिकेट' कहा जाता है. क्रिकेट के सबसे बड़े रिकॉर्ड्स उनके ही नाम हैं. शतकों का शतक लगाने वाले वह दुनिया के इकलौते खिलाड़ी हैं. अगर कोई ऐसा खिलाड़ी है जिसे सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का उत्तराधिकारी माना गया तो वह हैं विराट कोहली (Virat Kohli). 2008 में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने वाले कोहली ने बीते 17 सालों में सचिन के कई रिकॉर्ड्स तोड़े हैं. हालांकि 100 शतकों से कोहली अब भी दूर हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ बैक टू बैक दो शतक के बाद से एक बार फिर चर्चा शुरू हो गई है कि क्या कोहली वाकई में 100 शतक लगा सकते हैं. हम आपको इसका पूरा गणित समझाते हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

कोहली ने अब तक अपने करियर में कुल मिलाकर 84 शतक लगाए हैं. इसमें टेस्ट क्रिकेट के 30, वनडे के 53 और टी20 का एक शतक शामिल है. कोहली ने पिछले साल टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था. वहीं इस साल उन्होंने टेस्ट क्रिकेट भी छोड़ दिया. अब वह केवल वनडे फॉर्मेट में ही एक्टिव हैं. कोहली को अगर 100 शतक लगाने हैं तो यह केवल वनडे शतक के साथ ही संभव है.

36 मैच में 16 शतक?

कोहली को 100 शतक तक पहुंचने के लिए 16 और शतक लगाने की जरूरत है. लेकिन यहां यह भी समझना होगा कि इन 16 शतक के लिए कोहली के पास कितने मैच हैं. अगर हम 2027 वर्ल्ड कप तक की बात करें तो शेड्यूल के मुताबिक फिलहाल भारत को 29 वनडे खेलने हैं. यह मैच न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, इंग्लैंड और श्रीलंका के खिलाफ हैं. अगर भारत वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचता है तो उसके 11 मैच भी इसमें शामिल होंगे. यह संख्या बढ़ भी सकती है. इस बात की संभावना है कि वर्ल्ड कप से पहले एशिया कप वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा. वहीं वर्ल्ड कप से पहले एक और ब्राइलेट्रल सीरीज का शेड्यूल बन सकता है. आमतौर पर वर्ल्ड कप से पहले ऐसा होता है जहां टीमें तैयारी करने के लिए आखिरी समय में सीरीज खेलती हैं. इन सबको मिला दें तो कोहली के पास 16 शतक लगाने के लिए लगभग 35 मैच हैं.

Advertisement

आंकड़ों के लिहाज से देखें तो यह मुश्किल नजर आता है कि कोहली लगभग हर दूसरे मैच में शतक लगाएं. इस तरह का प्रदर्शन कोहली ने अब तक अपने करियर में कभी नहीं किया है. साल 2017 से 2019 के समय को कोहली के करियर का पीक माना जाता है. इस दौरान उन्होंने 65 पारियों में 17 वनडे शतक लगाए थे. यानी एक शतक के लिए उन्हें औसतन 3.8 पारियों की जरूरत पड़ी. कोहली का मौजूदा फॉर्म भी उनके पक्ष में नहीं जाता. कोहली ने पिछले पांच शतक 19 पारियों में लगाए हैं. यहां भी औसत 3.8 का ही है. अगर कोहली को शतकों का शतक लगाना है तो उन्हें 2.1 के औसत से शतक लगाने हैं.

यह भी पढ़ें- दिग्गज गेंदबाजों को दरकिनार कर रहा है टीम मैनेजमेंट? हरभजन सिंह का बड़ा आरोप 

क्या सभी मैच खेल पाएंगे विराट कोहली?

आंकड़ों के लिहाज से तो यह मुश्किल नजर आता ही है. कोहली के लिए परेशानियां और भी हैं. 2027 वर्ल्ड कप तक कोहली 38 साल के होंगे. खिलाड़ियों के शरीर पर उम्र का असर दिखने लगता है. साथ ही यह भी जरूरी नहीं है कि कोहली को यह सभी मैच खेलने को मिलें. बोर्ड नए खिलाड़ियों को मौका देने का सोच सकता है. कोहली का वर्कलोड मैनेज करना भी एक मुद्दा होगा. ऐसे में कोहली के लिए यह आसान नहीं होगा कि वह सभी मैच खेलें. हालांकि वह कोहली हैं, ऐसा खिलाड़ी जिसने अपने 17 साल के करियर में बहुत कुछ ऐसा किया जो लोगों को असंभव लगता था. वह ऐसे खिलाड़ी हैं जो भारतीय क्रिकेट में फिटनेस का कल्चर लाए. रांची और रायपुर में कोहली की बल्लेबाजी में वही पुराना कोहली नजर आया जिसके शॉट्स में पैनापन था, आंखो में भूख थी, परफेक्ट ड्राइव्स थे. ऐसे में कोहली के लिए कुछ भी असंभव नहीं लगता है, हालांकि समय के साथ ही यह बात तय होगी कि क्या वाकई कोहली शतकों का शतक लगा सकते हैं.

Advertisement

 

वीडियो: वर्ल्ड चैंपियन महिला ब्लाइंड क्रिकेटर्स से बातचीत में पीएम मोदी ने बताया पॉलिटिक्स का ऑलराउंडर कौन है

Advertisement