The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Shubman Gill says leading Team India in ODIs is the biggest honour for an Indian cricketer

'इससे बड़ा कोई सम्मान नहीं', वनडे कप्तानी मिलने पर गिल ने क्या कहा?

19 अक्टूबर से पर्थ में शुरू होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए Shubman Gill को Team India की कमान सौंपी गई है. इसी साल, इंग्लैंड टूर से पहले टेस्ट कप्तानी संभालने वाले गिल ने वनडे में टीम की कप्तानी को सबसे बड़ा सम्मान बताया.

Advertisement
Shubman Gill, Shreyas Iyer, Rohit Sharma, Team India
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए वनडे टीम का नेतृत्व शुभमन गिल को सौंपा गया. (फोटो-PTI)
pic
सुकांत सौरभ
5 अक्तूबर 2025 (Published: 04:35 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मई 2019 में वनडे वर्ल्ड कप के लिए लंदन रवाना होने से पहले रोहित शर्मा ने अपने अल्टीमेट ड्रीम के बारे में बात की थी. टीम इंडिया के लिए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप जीतना. उन्होंने क्रि‍कबज के साथ हुए इस इंटरव्यू में कहा था कि यह एक ऐसा सपना है, जिसे देखते हुए ही हर यंग्सटर बड़ा होता है. हालांकि, इसके बाद 2019 और 2023 वनडे वर्ल्ड कप दोनों में टीम इंडिया को शानदार प्रदर्शन के बावजूद हार्टब्रेक का सामना करना पड़ा. कप्तान रोहित शर्मा अब 2027 में वनडे वर्ल्ड कप जीतकर अपना ये अधूरा सपना पूरा करना चाहते थे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ही अब टीम की कमान युवा शुभमन गिल के हाथों में सौंप दी गई है. अजीत आगरकर ने तो यहां तक कह दिया है कि अभी 2027 वर्ल्ड कप टीम की बात करने का कोई मतलब नहीं है. यानी कहीं न कहीं वो ये इशारा भी है कि रोहित 2027 वर्ल्ड कप के लिए‍ निश्च‍ित नहीं हैं. लेकिन, नए कप्तान शुभमन गिल ने भी रोहित के इस अल्टीमेट ड्रीम को पूरा करने की इच्छा जता दी है.

गिल ने कप्तानी पर क्या कहा?

4 अक्टूबर को चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर ने अहमदाबाद टेस्ट के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम की घोषणा की. इसके लिए गिल को वनडे टीम की कमान सौंपी गई हैं. वहीं, वनडे में कप्तानी मिलने के बाद शुभमन गिल ने BCCI.tv से बातचीत में इसे सबसे बड़ा सम्मान बताया. उन्होंने कहा, 

वनडे क्र‍िकेट में टीम को लीड करना सबसे बड़ा सम्मान है. खासकर ऐसी टीम को जिसने हाल ही में इतना शानदार प्रदर्शन किया हो. ये मेरे लिए बहुत गर्व का क्षण है. मझे पूरी आशा है कि मैं अच्छा करूंगा. मुझे लगता है कि वर्ल्ड कप से पहले अभी 20 वनडे मैच हमें खेलने हैं. ये वर्ल्ड कप ही हमारा अल्टीमेट गोल है. इसलिए हर मैच में हम अपना बेस्ट देने की कोश‍िश करेंगे. चाहे वो कोई भी प्लेयर हो, सब अपना बेस्ट देंगे. ताकि हम साउथ अफ्रीका में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए पूरी तरह से तैयार हों.

ये भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया दौरे पर संजू सैमसन को ड्रॉप करने से भड़के पूर्व सेलेक्टर, आगरकर को गंदा सुना दिया!

रोहित रहे हैं सबसे सफल वनडे कैप्टन

रोहित शर्मा की बात करें तो, वो टीम इंडिया के इतिहास के सबसे सफल वनडे कप्तान रहे. उन्होंने बतौर कप्तान 56 मुकाबलों में 42 जीत दर्ज की. इस दौरान उनका विनिंग परसेंटेज भी 75 प्रतिशत रहा. इसमें इसी साल यूएई में अजेय रहकर जीती चैंपियंस ट्रॉफी भी शामिल थी. ये उनकी कप्तानी में लगातार दूसरी वाइट बॉल ICC ट्रॉफी थी. इससे पहले, पिछले साल उनकी अगुवाई में ही टीम इंडिया ने बारबाडोस में टी-20 वर्ल्ड कप भी जीता था.  हालांकि, आगरकर का ये मानना था कि भविष्य को देखते हुए कप्तानी में बदलाव की अब टीम को जरूरत थी.

गिल ने टेस्ट में दिखाई है क्षमता

वहीं, शुभमन गिल की बात करें तो, इसी साल इंग्लैंड दौरे से पहले उन्हें टीम इंडिया की टेस्ट टीम की भी कमान सौंपी गई थी. इंग्लैंड दौरे से पहले, रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ने टेस्ट क्र‍िकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी. इसके बाद टीम का दायित्व युवा शुभमन गिल को सौंपा गया. गिल के लिए बतौर कप्तान इंग्लैंड दौरा काफी शानदार रहा. टीम ने उनकी अगुवाई में पिछड़ने के बावजूद एंडरसन-तेंदुलकर ट्राॅफी को 2-2 से बराबर कर लिया. इस दौरान गिल ने बल्लेबाजी में भी शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने सीरीज में सबसे ज्यादा 756 रन बनाए. इस दौरान उनका औसत भी 75 का रहा. अब ऑस्ट्रेलिया में भी टीम को उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी, जब वह वनडे में टीम इंडिया का नेतृत्व करेंगे.

वीडियो: अभिषेक शर्मा-शुभमन गिल से लड़ाई करना पाकिस्तान को इतना महंगा पड़ेगा, उन्होंने सोचा नहीं था

Advertisement

Advertisement

()