The Lallantop

फिल्ममेकर विक्रम भट्ट को पत्नी समेत पुलिस ने गिरफ्तार किया, 30 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप

Vikram Bhatt Arrest: डॉ. अजय मुर्डिया ने 17 नवंबर को फिल्ममेकर विक्रम भट्ट और उनकी पत्नी समेत कुल 8 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कराई. उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि उन्हें 200 करोड़ रुपये के मुनाफे का भरोसा दिया गया था.

Advertisement
post-main-image
विक्रम भट्ट और उनकी पत्नी समेत कुल 8 लोगों पर धोखाधड़ी का केस दर्ज है. (ITG)
author-image
देव अंकुर

राजस्थान पुलिस ने 30 करोड़ रुपए की कथित धोखाधड़ी के मामले में फिल्म डायरेक्टर विक्रम भट्ट और उनकी पत्नी श्वेताम्बरी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उन्हें मुंबई के यारी रोड स्थित गंगा भवन अपार्टमेंट से पकड़ा. यह उनकी साली का घर बताया जा रहा है. उदयपुर के एसपी योगेश गोयल ने बताया कि दोनों का मेडिकल मुंबई में ही करवाया गया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंडिया टुडे से जुड़े पंकज शर्मा और देव अंकुर की रिपोर्ट के मुताबिक, अब राजस्थान पुलिस बांद्रा कोर्ट में इनके ट्रांजिट रिमांड के लिए आवेदन करेगी. रिमांड मिलने के बाद दोनों को उदयपुर लाया जाएगा.

मामला उदयपुर के मशहूर डॉक्टर और इंदिरा IVF के मालिक डॉ. अजय मुर्डिया की शिकायत से जुड़ा है. उन्होंने 17 नवंबर को विक्रम भट्ट और उनकी पत्नी समेत 8 लोगों के खिलाफ 30 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था.

Advertisement

डॉ. मुर्डिया ने बताया कि एक इवेंट में उनकी मुलाकात दिनेश कटारिया नाम के व्यक्ति से हुई. उनके मुताबिक, दिनेश ने उन्हें उनकी दिवंगत पत्नी की बायोपिक फिल्म बनाने का प्रस्ताव दिया. इसी दौरान उनकी मुलाकात फिल्ममेकर विक्रम भट्ट से कराई गई.

डॉ. मुर्डिया के मुताबिक, बातचीत में विक्रम भट्ट ने बताया कि उनकी पत्नी श्वेतांबरी और बेटी कृष्णा भी फिल्मों से जुड़ी हैं. डॉ. मुर्डिया ने अपनी शिकायत में कहा कि उन्हें 200 करोड़ रुपये के मुनाफे का भरोसा दिया गया. उदयपुर के एसपी योगेश गोयल ने मामले की जानकारी देते हुए बताया,

"एक मामला भुपालपुरा थाना पुलिस में दर्ज किया गया. इसकी जांच सीनियर लेवल पर की जा रही है. शिकायतकर्ता का आरोप है कि उन्होंने अपनी स्वर्गीय पत्नी की याद में और कुछ डॉक्युमेंटरी और कुछ मूवीज के निर्माण के लिए मुंबई में विक्रम भट्ट की कंपनी से कुछ एग्रीमेंट्स किए थे. इस एग्रीमेंट के आधार पर उन्होंने एक निश्चित राशि का भुगतान विक्रम भट्ट की कंपनी को किया था..."

Advertisement

FIR दर्ज होने के दिन (17 नवंबर) ही विक्रम भट्ट ने डॉ. मुर्डिया के आरोपों को खारिज कर दिया था. NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, तब विक्रम ने कहा था,

"हां, मुझे आज पता चला कि इंदिरा IVF के फाउंडर डॉ. अजय मुर्डिया ने सिर्फ मेरे खिलाफ ही नहीं, बल्कि हम आठ लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कराई है. मैंने FIR पढ़ी है, और मेरे हिसाब से यह गुमराह करने वाली है. पुलिस को पूरी तरह से गुमराह किया गया है, क्योंकि FIR में लिखी बातें बिल्कुल गलत हैं."

29 नवंबर को उदयपुर पुलिस ने विक्रम भट्ट, उनकी पत्नी श्वेतांबरी समेत 6 आरोपियों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया. सभी को 8 दिसंबर तक पुलिस के सामने पेश होने को कहा गया था और विदेश जाने पर भी रोक लगा दी गई थी. इस मामले में दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.

वीडियो: सरकार ने फ्लाइट के रेट तो तय कर दिए, लेकिन एयरलाइन कंपनियों ने कितनी बात मानी?

Advertisement