साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज शुरू होने से पहले भारतीय टीम को बड़ी राहत मिली है. सीरीज से पहले टीम के उपकप्तान और स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) फिट हो गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) की स्पोर्ट्स साइंस टीम ने पहले टी20 मैच में खेलने की मंजूरी दे दी है. BCCI ने टीम का एलान करते वक्त बताया था कि गिल की उपलब्धता सीओई से फिटनेस मंजूरी पर निर्भर थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अब वह फिट घोषित हो गए हैं. उन्हें खेल में वापसी (आरटीपी) के लिए रिहैबिलिटेशन से जुड़े सारे प्रोटोकॉल से गुजरना पड़ा. गिल चोट के कारण ही वनडे सीरीज में नहीं खेल पाए थे, लेकिन टी20 सीरीज के लिए उनकी उपलब्धता को लेकर सभी संदेह दूर हो गए हैं.
शुभमन गिल को लेकर मिली खुशखबरी, साउथ अफ्रीका की बढ़ जाएगी टेंशन
टी20- वर्ल्ड कप से पहले यह सीरीज भारतीय टीम के लिए काफी अहम है. साउथ अफ्रीका ने भारत को टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराया. वनडे सीरीज में भी दो मैचों के बाद वह बराबरी पर थे. ऐसे में भारत नहीं चाहेगा कि टी20 में भी साउथ अफ्रीका को भारी पड़ने का मौका मिले.
.webp?width=360)

एक न्यूज एजेंसी के अनुसार, सीओई की ओर से टीम मैनेजमेंट की स्पोर्ट्स साइंस और मेडिसिन (एसएसएम) टीम को भेजे गए पत्र में कहा गया है,
शुभमन गिल ने सीओई में अपना रिहैब सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है. उन्होंने खेल के सभी फॉर्मेट के लिए फिट घोषित होने के लिए सभी क्राइटेरिया को पूरा कर लिया है.
इस टीम में फिजियो कमलेश जैन, स्ट्रेंथ एवं कंडीशनिंग कोच एड्रियन ली रॉ और खेल चिकित्सक डॉ. चार्ल्स शामिल हैं. तीनों ने मिलकर ही गिल को फिट घोषित किया है.
ये भी पढ़ें : डिकॉक ने तोड़े 'विराट' रिकॉर्ड्स, जयसूर्या, संगकारा, गिलक्रिस्ट सब रह गए पीछे
कोलकाता टेस्ट में चोटिल हुए थे शुभमन गिलटेस्ट कप्तान गिल साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट मैच में चोटिल हुए थे. बल्लेबाजी करते हुए वह परेशानी में दिख रहे थे. उनकी गर्दन में अकड़न आ गई थी और रिटायर हर्ट हो गए थे उन्हें दो दिन के लिए अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था तथा इंजेक्शन भी लगाना पड़ा था. इस मैच में भारत केवल 10 खिलाड़ियों के साथ बल्लेबाजी करने उतरा और मैच हार गया. इसके बाद गिल टीम के साथ गुवाहाटी तो गए लेकिन दूसरा मैच नहीं खेले. ऋषभ पंत ने लगभग दोनों ही मैच में कप्तानी की लेकिन भारत सीरीज 0-2 से हार गया था.
वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबले 6 दिसंबर को खेला जाएगा. इसके बाद दोनों टीमें पांच मैचों की टी20 सीरीज भी खेलेंगी, जिसकी शुरुआत 9 दिसंबर से होगी. पहला मुकाबला कटक में खेला जाएगा, जबकि दूसरा मैच 11 दिसंबर को चंडीगढ़ में होगा. इस सीरीज के बाकी तीन मुकाबले 14 दिसंबर, 17 दिसंबर और 19 दिसंबर को धर्मशाला, लखनऊ और अहमदाबाद में खेले जाएंगे.
गिल का आना गुडन्यूजटी20- वर्ल्ड कप से पहले यह सीरीज भारतीय टीम के लिए काफी अहम है. साउथ अफ्रीका ने भारत को टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराया. वनडे सीरीज में भी दो मैचों के बाद वह बराबरी पर थे. ऐसे में भारत नहीं चाहेगा कि टी20 में भी साउथ अफ्रीका को भारी पड़ने का मौका मिले. गिल के आने से टीम को अपने प्लेइंग कॉम्बिनेशन में ज्यादा बदलाव नहीं करना होगा. गिल के टीम में रहते हुए ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज जीती थी. गिल ने उस सीरीज में पांच मैचों में 132 रन बनाए थे. अभिषेक शर्मा के साथ उनकी जोड़ी भी काफी हिट रही थी. ऐसे में गिल की वापसी टीम के लिए अच्छी खबर है.
वीडियो: वर्ल्ड चैंपियन महिला ब्लाइंड क्रिकेटर्स से बातचीत में पीएम मोदी ने बताया पॉलिटिक्स का ऑलराउंडर कौन है












.webp)

.webp)



.webp)
