62 गेंद, 137 रन...5 चौके और छक्के इतने की वर्ल्ड रिकॉर्ड टूटते टूटते रह गया...ये धुआंधार पारी खेली है न्यूजीलैंड के ओपनर फिन एलन (Finn Allen) ने. पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे T20 मैच में. क्या हारिस रऊफ, क्या शाहीन शाह अफरीदी और क्या ही मोहम्मद नवाज, एलन ने सभी पाकिस्तानी बॉलर्स (PAK vs NZ) की बराबरी से कुटाई की. और इस पारी के दौरान उन्होंने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए.
एलन ने 137 रन की धुआंधार पारी में कुल 16 छक्के मारे. इसके साथ ही उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. इससे पहले ये कारनामा अफगानिस्तान के हजरतुल्लाह जजई (Hazratullah Zazai) ने किया था. जब उन्होंने 23 फरवरी 2019 को आयरलैंड के खिलाफ मैच में इतने ही छक्के मारे थे. साथ ही एलन ने न्यूजीलैंड की तरफ से किसी T20I मैच में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. इससे पहले ये रिकॉर्ड दिग्गज बल्लेबाज ब्रैंडन मैक्कलम के नाम था. उन्होंने साल 2012 में बांग्लादेश के खिलाफ 58 गेंद पर 123 रन की पारी खेली थी.
न्यूजीलैंड के प्लेयर ने इतने छक्के कूटे, पाकिस्तानी बॉलर्स गिनते-गिनते थक गए होंगे!
एलन ने 137 रन की धुआंधार पारी में कुल 16 छक्के मारे. इसके साथ ही उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. इससे पहले ये कारनामा अफगानिस्तान के हजरतुल्लाह जजई ने किया था.

एलन ने 48 गेंद पर अपना शतक पूरा कर लिया. वो न्यूजीलैंड की ओर से T20I में तीसरे सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने हैं. न्यजीलैंड के लिए सबसे तेज शतक लगाने का नाम ग्लेन फिलिप्स के नाम है. जिन्होंने 46 गेंद पर शतक पूरा किया था. जबकि कॉलिन मुनरो ने 47 गेंद पर शतक लगाया था.एलन पूरे टूर्नामेंट के दौरान कमाल की फॉर्म में रहे हैं. उन्होंने पहले मुकाबले में 15 गेंद पर 34 रन की तेज पारी खेली थी. जबकि दूसरे मुकाबले में एलन ने 41 गेंद पर 74 रन कूट डाले थे. फिन एलन न्यूजीलैंड की ओर से अब तक 22 ODI मैच खेले हैं. जिसमें 27.71 के एवरेज और 93.26 के स्ट्राइक रेट से वो 582 रन बना चुके हैं. वहीं 38 T20I मैच में एलन 26.97 के एवरेज से 1025 रन बना चुके हैं. खास बात ये है कि ये रन 165.05 के स्ट्राइक रेट से आए हैं.
ये भी पढ़ें: सचिन, विराट और धोनी से कैसे अलग हैं गांगुली? खुद ही मजेदार जवाब दिया है
IPL खेलेंगे Finn Allen?अब कुछ लोग ये भी जानने को उत्सुक होंगे कि ये विस्फोटक बल्लेबाज IPL में किस टीम से खेलेंगे? तो बता दें कि एलन पर इस साल हुए ऑक्शन में किसी भी फ्रैंचाइज ने दांव नहीं लगाया. एलन का बेस प्राइस महज 75 लाख रुपये था, लेकिन वो अनसोल्ड रहे. एलन को IPL 2022 के ऑक्शन में RCB ने 80 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा था, लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिल पाया था.
मैच में क्या हुआ?मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट खोकर 224 रन बनाए. एलन के अलावा टिम सेफर्ट ने 31 रन की तेज पारी खेली. पाकिस्तान की तरफ से हारिस रऊफ ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए. लेकिन चार ओवर में 60 रन भी खर्च किए. जबकि शाहीन अफरीदी को एक विकेट मिला. 225 रन के टारगेट का पीछा करते हुए पाकिस्तानी टीम शुरुआत में ही लड़खड़ा गई और टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 179 रन ही बना सकी. इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने पांच मैच की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है.