The Lallantop

कभी नहीं कटेगा गाड़ी का चालान, बस इन बातों का ध्यान रखना है

रोड एक्सीडेंट से बचने के लिए ट्रैफिक नियमों का पालन करना जरूरी है. इन नियमों के पालन न करने पर अच्छा-खासा चालान कट जाता है. ऐसे में गाड़ी चलाते समय इक्का-दुक्की बातों का ध्यान रख लीजिए. इससे न ही तो चालान कटेगा और आप भी सुरक्षित रहेंगे.

post-main-image
ट्रैफिक नियमों का पालन करना जरूरी है. (फोटो-इंडिया टुडे)

सड़क दुर्घटना से बचाव का एक तरीका ट्रैफिक नियमों का पालन करना है. ट्रैफिक नियम (Traffic Challan Avoiding Tips) फॉलो करने से रोड एक्सीडेंट का चांस काफी हद तक कम हो जाता है. लेकिन कई लोग इनका पालन नहीं करते हैं. कहीं पास में जाना हो, तब भी लोग हेलमेट का इस्तेमाल नहीं करते. जब पूछो की हेलमेट क्यों नहीं लगाया तो जवाब आता है, ‘अरे पास में ही तो जाना है.’ दो पहिया गाड़ी पर ट्रिपलिंग करना नियमों का उल्लंघन है. फिर भी एक बाइक पर तीन-तीन लोग बैठकर जाते हैं.

अगर आप भी ‘ट्रैफिक पुलिस पास में नहीं है, तो ट्रिपलिंग कर लो’ या ‘पास में जाना है हेलमेट न लगाओ’ करते हैं, तो ठहरिए. क्योंकि अब ट्रैफिक पुलिस आपको देखे या न देखे, लेकिन चप्पे-चप्पे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की नजर दूर से ही आप पर पड़ सकती है. इसके बाद सीधा फोन पर चालान कटने का मैसेज आएगा.

हालांकि, कई बार ये मैसेज फोन पर भी नहीं आता है और इसकी जानकारी ऑनलाइन चेक करने पर मिलती है. खैर, ये तो हुई अलग बात. लेकिन चालान से बचना है, तो गाड़ी चलाते समय सिर्फ इक्का-दुक्की बातों का ध्यान रख लीजिए.

मोबाइल

ड्राइव करते समय फोन के इस्तेमाल से बचना चाहिए. लेकिन कई लोग गाड़ी चलाने के साथ फोन पर भी बात करते रहते हैं. इतना ही नहीं, कुछ लोग तो इससे भी दो कदम आगे जाकर एक हाथ में स्टीयरिंंग और दूसरे से रील स्क्रॉल करने का हुनर रखते हैं. लेकिन ये ही हुनर सड़क दुर्घटना का एक कारण बन सकता है. इसलिए सड़क पर गाड़ी चलाते मोबाइल का इस्तेमाल न करें. 

ओवर स्पीड से बचें

कहीं पर स्पीड लिमिट 40 लिखी है. लेकिन सड़क खाली है. ट्रैफिक पुलिस वाला भी नहीं है, तो डर किस बात का. ये सोच कर कई लोग तय स्पीड लिमिट की धज्जियां उड़ाकर गाड़ी भगाते हैं. अब बेशक आपके आस-पास कोई ट्रैफिक पुलिस वाला न हो, लेकिन सीसीटीवी 'सब कुछ देखता है'. रिहायशी इलाके, स्कूल/कॉलेज/यूनिवर्सिटी और भीड़भाड़ वाली जगह पर भी ओवरस्पीड न करें.

डॉक्यूमेंट्स पूरे रखें

कहीं जाने के लिए गाड़ी निकाल ही ली है, तो सारे डॉक्यूमेंट्स भी साथ रख लें. क्योंकि अगर ट्रैफिक पुलिस ने बीच में कहीं रोक लिया और आपके पास सारे कागज नहीं हुए, तो अच्छा-खासा चालान आपके हाथ में थमा दिया जाएगा. अगर आपको कागज नहीं रखने, तो सरकार की एम-परिवहन ऐप में आप डॉक्यूमेंट्स को एक ही जगह यानी ऑनलाइन रख सकते हैं. आपके पास गाड़ी की आरसी, लाइसेंस, इंश्योरेंस और पीयूसी जैसे कागज होने चाहिए.

पार्किंग

'नो पार्किंग' या 'यहां पार्किंग न करें' जैसे साइन बोर्ड दिख रहे हैं, तो वहां व्हीकल को पार्क करना ही क्यों है! ये आसान है, कहीं पार्किंग की मनाही है, तो ‘2 मिनट के लिए’ भी कार पार्क न करें. कई बार लोग 2 मिनट के चक्कर में सड़क पर गाड़ी पार्क कर देते हैं. इतने में ही ट्रैफिक पुलिस वाले गाड़ी उठाकर ले जाते हैं. अब व्हीकल को वापस लाने के लिए पैसा देते रहे. अगर इससे बचना है, तो पार्क एरिया में ही गाड़ी पार्क करे.

सीट बेल्ट

भारी-भरकम चालान से बचना है, तो गाड़ी में बैठते ही सीट बेल्ट लगाएं. इसके अलावा अन्य यात्रियों को भी सीट बेल्ट इस्तेमाल करने के लिए कहे. ये सुरक्षा के लिहाज से भी जरूरी है.

वीडियो: Operation Sindoor पर Bhuvan Bam के पोस्ट से भड़के पाकिस्तानी फैन, भुवन ने ऐसे सिखाया सबक