The Lallantop
Advertisement

सचिन, विराट और धोनी से कैसे अलग हैं गांगुली? खुद ही मजेदार जवाब दिया है

Sourav Ganguly ने Virat Kohli, Sachin Tendulkar और Mahendra Singh Dhoni से जुड़े कुछ सवाल पूछे गए. और इन सवालों का दादा ने मजेदार जवाब दिया है.

Advertisement
Sourav Ganguly, MSD, Sachin Tendulkar
सौरव गांगुली ने दिया मजेदार जवाब (Twitter)
pic
रविराज भारद्वाज
17 जनवरी 2024 (Published: 08:26 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सौरव गांगुली (Sourav Ganguly). इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान. अपनी बेबाकी के लिए मशहूर सौरव गांगुली हाल ही में एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे. जहां उनसे विराट कोहली (Virat Kohli), सचिन तेंडुलकर (Sachin Tendulkar) और महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) से जुड़े कुछ सवाल पूछे गए. और इन सवालों का दादा ने मजेदार जवाब दिया है.

दादा हाल ही में एक बंगाली रियलिटी शो में बतौर चीफ गेस्ट शामिल हुए थे. जहां उनसे पूछा गया कि वो कौन सी क्वालिटी है जो आप सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और एमएस धोनी से लेना चाहते हैं? दादा ने कुछ देर सोचा और फिर जवाब दिया,

“सचिन की महानता, विराट की आक्रामकता और धोनी जैसे शांत रहने की कला.”

इसके बाद पूर्व भारतीय कप्तान से ये भी पूछा गया कि वो कौन सी एक क्वालिटी है जो आप में हैं, लेकिन सचिन, विराट और धोनी में नहीं है? 
इसका जवाब गांगुली ने मुस्कुराते हुए दिया और कहा, 

“एडजस्टमेंट”

गांगुली का ये जवाब सुन वहां मौजूद सभी दर्शक तालियां बजाने लगे. इतना ही नहीं, शो को होस्ट कर रहे एंकर भी गांगुली का जवाब सुनकर तालियां पीटने लगे.

रोहित की कप्तानी का समर्थन

गांगुली ने हाल ही में T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए रोहित शर्मा को कप्तान बने रहने की बात कही थी. गांगुली ने कहा था कि रोहित की कप्तानी में टीम ने वनडे वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन किया था. पूर्व क्रिकेटर ने कहा,

“रोहित को भारत का कप्तान होना चाहिए, क्योंकि उन्होंने वर्ल्ड कप में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. वो एक लीडर हैं, तो मैं उम्मीद करता हूं कि वो T20 वर्ल्ड कप तक भारतीय टीम की कप्तानी करते रहेंगे.”

गांगुली पर बनेगी बायोपिक

हाल में ही, सौरव गांगुली की आने वाली बायोपिक को लेकर पुख्ता अपडेट आया है. बताया जा रहा है कि गांगुली की बायोपिक में आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) उनका रोल करने वाले हैं. पहले ऐसी खबरें आई थी कि गांगुली का रोल रणबीर कपूर करेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुरुआत से ही आयुष्मान मेकर्स की पहली चॉइस थे. मेकर्स लंबे वक्त से उनसे बातचीत कर रहे थे. अब जाकर उन्होंने फिल्म साइन की है. आयुष्मान अगले कुछ महीनों तक क्रिकेट की इंटेंस ट्रेनिंग लेने वाले हैं. अभी ये तय नहीं हुआ कि फिल्म फ्लोर पर कब जाने वाली है. 

वीडियो: रोहित ने लगातार जीरो पर आउट होकर भी बड़ा नाम कमा लिया, धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement