The Lallantop

पाकिस्तानी क्रिकेटर शादाब खान ने अंग्रेजी पर सुना दिया!

'मेसी इंग्लिश ना बोले ठीक. भाई, मुझे कोई शर्म नहींं.'

Advertisement
post-main-image
पाकिस्तानी क्रिकेटर शादाब खान

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम. इस टीम के खिलाड़ी अंग्रेजी को लेकर खूब चर्चा में रहते हैं. इनके पूर्व खिलाड़ियों को लगता है कि पाकिस्तान में ब्रांड बनने के लिए आपको अंग्रेजी आनी चाहिए. वहीं, मौजूदा प्लेयर्स इससे अलग सोचते हैं. और इसी बारे में बात करते हुए पाकिस्तानी टीम के लिमिटेड ओवर फॉर्मेट के वाइस-कैप्टन शादाब खान ने एक एक्स यूज़र को सुना दिया.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

दरअसल, शादाब ने एक्स पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की. और इसके साथ कैप्शन में लिखा, 

‘मॉडलिंग स्किल्स बेहतर? अपने टीममेट्स से सीख रहा हूं.’

Advertisement

ये फोटो देख उनके हमवतन हसन अली ने लिखा,

‘मैं सदके जाऊं, वारी जाऊं अपने यार पर, माशाअल्लाह किसी की नज़र ना लगे.’

हसन अली की ये पोस्ट एक फ़ैन को पसंद नहीं आई. उनका मानना है कि इंटरनेशनल खिलाड़ियों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऐसे कॉमेंट नहीं करने चाहिए. और इसीलिए उन्होंने हसन अली और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड, PCB मीडिया के पेज को टैग कर लिखा,

Advertisement

‘भगवान के लिए हसन अली, आप इंटरनेशनल क्रिकेटर हैं. PCB इन्हें बताओ कf सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को कैसे यूज़ करें.’

# बुरा सुना गए शादाब खान

इस ट्वीट पर शादाब खान की नज़र पड़ गई. और उन्होंने इस फ़ैन को सुना दिया. ट्वीट कर शादाब बोले,

‘मेसी इंग्लिश ना बोले ठीक. विदेशी प्लेयर्स इंग्लिश में ऐसी बात कर दें ठीक. लेकिन हमें चाहिए कि हम नेचुरल ना रहें. हम फेक पर्सनैलिटी बना लें. भाई, मुझे तो अपने कल्चर या मज़ाक में कोई शर्म नहीं. अल्लाह सब को खुश रखें और दूसरे की खुशी में भी खुश रखें.’

बताते चलें, पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ियों का अंग्रेजी को लेकर अक्सर मज़ाक बनाया जाता है. हाल में, लेजेंड शोएब अख्तर ने भी कहा था कि जिस खिलाड़ी को अंग्रेजी नहीं आती वो ब्रांड नहीं हैं. उन्होंने ये बात बाबर आज़म का नाम लेकर कही थी. और कहा था कि बाबर आज़म पाकिस्तान में ब्रांड नहीं हैं, क्योंकि उनको अंग्रेजी नहीं आती.

इस बयान के लिए शोएब अख्तर को सोशल मीडिया पर खूब सुनना पड़ा था. कुछ यूज़र्स बाबर के सपोर्ट में उतर आए थे. हालांकि, इसके बाद भी कई यूज़र्स पाकिस्तानी प्लेयर्स की वीडियो निकालकर उनका मज़ाक बनाते हैं.

वीडियो: जय शाह को पाकिस्तान से न्यौता आया है!

Advertisement