Aditya Dhar की Dhurandhar को रिलीज़ हुए 11 दिन गुजर गए हैं. मगर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नॉन-स्टॉप बढ़ती चली जा रही है. Ranveer Singh की फिल्म ने दूसरे शनिवार और दूसरे रविवार को सबसे ज़्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड कायम किया था. और अब इसने दूसरे सोमवार को भी भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा कलेक्शन करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
रणवीर सिंह की 'धुरंधर' ने दूसरे सोमवार को 'पुष्पा 2' को पीट डाला!
'धुरंधर' जल्द ही रणवीर के करियर की सबसे कमाऊ फिल्म बनने वाली है.


सैकनिल्क के आंकड़ों की मानें तो 'धुरंधर' ने दूसरे सोमवार को 29 करोड़ रुपये कमाए हैं. ऐसा कर इसने 'पुष्पा 2' के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म ने दूसरे सोमवार को 26.95 करोड़ रुपये कमाए थे. आमतौर पर फिल्में पहले मंडे टेस्ट में ही धीमी पड़ जाती हैं. मगर 'धुरंधर' इस मामले में भी धुरंधर निकली. मूवी ने दूसरे सोमवार को न केवल पहले सोमवार, बल्कि ओपनिंग डे से भी ज़्यादा कलेक्शन किया है. पहले मंडे को फिल्म ने 23.25 करोड़ रुपये कमाए थे. वहीं 28 करोड़ रुपये फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन था. 'धुरंधर' ने दूसरे सोमवार को इससे भी अधिक रुपये छाप लिए हैं. फिल्म का अब तक का बॉक्स ऑफिस आंकड़ा कुछ इस प्रकार है,
पहला दिन - 28 करोड़ रुपये
दूसरा दिन - 32 करोड़ रुपये
तीसरा दिन - 43 करोड़ रुपये
चौथा दिन - 23.25 करोड़ रुपये
पांचवां दिन - 27 करोड़ रुपये
छठा दिन - 27 करोड़ रुपये
सातवां दिन - 27 करोड़ रुपये
आठवां दिन (दूसरा शुक्रवार) - 32.5 करोड़ रुपये
नौवां दिन (दूसरा शनिवार) - 53 करोड़ रुपये
दसवां दिन (दूसरा रविवार) - 58 करोड़ रुपये
ग्यारहवां दिन (दूसरा सोमवार) - 29 करोड़ रुपये
टोटल - 379.75 करोड़ रुपये (इंडिया नेट कलेक्शन)
'धुरंधर' ने भारत में लगभग 380 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर लिया है. ग्रॉस कलेक्शन में ये आंकड़ा बढ़कर 455.5 करोड़ रुपये हो जाता है. फिल्म ने ओवरसीज़ मार्केट से 123.75 करोड़ रुपये कमाए हैं. इस तरह मूवी का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 11 दिन में ही 579.25 करोड़ रुपये पहुंच चुका है.
'धुरंधर' रणवीर की हाइएस्ट ग्रॉसिंग मूवी बनने से अब महज 6 करोड़ रुपये दूर है. टॉप पर 'पद्मावत' है जिसने 585 करोड़ रुपये कमाए थे. मुमकिन है कि दिन खत्म होने तक ये रिकॉर्ड टूट जाएगा. 2025 में रिलीज़ हुई फिल्मों के मामले में इसने अब 'सैयारा' को भी पछाड़ दिया है. इससे आगे अब केवल 'छावा' और 'कांतारा: चैप्टर 1' हैं, जिन्होंने 800 करोड़ रुपये से अधिक कमाए हैं.
वीडियो: 'धुरंधर' में एक सीन के लिए अक्षय खन्ना को पड़े 7 बार थप्पड़?
















.webp)

.webp)
