रॉजर बिन्नी के BCCI प्रेसिडेंट बनने की ख़बरें जोरों पर हैं. अब ये बात तक़रीबन साफ हो गई है कि इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और BCCI प्रमुख सौरव गांगुली को उनके पद से हटना होगा. उनकी जगह पर विश्व विजेता पूर्व क्रिकेटर रॉजर बिन्नी नाम सबसे आगे बताया जा रहा है. 13 अक्टूबर को इस बात की पुष्टि खुद सौरव गांगुली ने की थी. अब सौरव गांगुली ने ये बता दिया है कि वो आगे क्या करने वाले हैं.
BCCI के बाद अब कहां जा रहे हैं सौरव गांगुली, खुद सामने आकर किया ऐलान!
सौरव BCCI अध्यक्ष की रेस से बाहर हैं.

कोलकाता में पत्रकारों से बात करते हुए सौरव गांगुली ने कहा -
‘22 अक्टूबर को CAB (क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल) के चुनाव होने हैं. मैं इस चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए लडूंगा.’
इस बातचीत में पत्रकारों ने सौरव से ये भी पूछा कि इसकी वजह क्या है, उन्होंने ये कदम उठाने का फैसला क्यों लिया. सौरव ने जवाब में कहा -
‘फिलहाल इतना ही जान लीजिए कि मैं चुनाव लड़ने वाला हूं. क्यों, ये जानने की ज़रूरत नहीं है.’
इससे पहले सौरव ने मंगलवार 13 अक्टूबर को भी पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि BCCI छोड़ने के बाद वो कुछ बड़ा करने वाले हैं. सौरव ने तब कहा था -
‘मैं अब कुछ और करने जा रहा हूं, मेरे क्रिकेटिंग करियर के 15 साल बेहतरीन रहे. पहले मैं CAB (क्रिकेट असोसिएशन ऑफ बंगाल) का अध्यक्ष बना, फिर मैं BCCI का अध्यक्ष बना और अब मैं कुछ और करूंगा.’
सौरव ने आगे ये भी कहा था -
'बतौर प्रशासक मैंने काफी वक्त बिताया है. इस पर मैं यही कह सकता हूं कि क्रिकेट खेलना ज्यादा मुश्किल काम है. प्रशासक होना उसकी तुलना में आसान है. पिछले कुछ सालों में कई अच्छी चीज़ें हुई हैं, मैं खुश हूं. आप अगर इंडियन क्रिकेट में पिछले तीन साल देखें तो बहुत सारी अच्छी चीज़ें रही हैं.’
सौरव गांगुली 2015-2019 तब CAB के अध्यक्ष रह चुके हैं. इसके बाद सौरव 19 नवंबर 2019 को BCCI अध्यक्ष नियुक्त किए गए थे. उनका कार्यकाल तीन साल का रहा. बीते हफ्ते BCCI के अधिकारियों की दिल्ली में बैठक हुई थी, जिसके बाद ये कन्फर्म हो गया है कि अब वे दोबारा अध्यक्ष पद की रेस में नहीं हैं.
सौरव गांगुली BCCI प्रेसिडेंट ने बताया आगे का प्लान क्या है?