The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

कोर्ट केस जीतने के बाद भी ऑस्ट्रेलिया से निकाल दिए जाएंगे नोवाक जोकोविच?

ऑस्ट्रेलियन ओपन नहीं खेलेंगे नंबर-1 सीड जोकोविच?

post-main-image
Novak Djokovic Australian Open के डिफेंडिंग चैंपियन हैं (एपी फाइल)
नोवाक जोकोविच फ़ैन्स के लिए खुशख़बरी है. जोकोविच ने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022 के लिए ट्रेनिंग शुरू कर दी है. उन्होंने मेलबर्न के मशहूर रॉड लावा अरीना से एक फोटो ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. बता दें कि जोकोविच ने सोमवार, 10 जनवरी 2022 को ही ऑस्ट्रेलियन सरकार द्वारा अपना वीजा रद्द किए जाने के खिलाफ कोर्ट केस जीता था. जोकोविच ने इस ट्वीट के जरिए अपने फ़ैन्स को भी शुक्रिया कहा. बता दें कि जोकोविच को चार दिन इमिग्रेशन डिटेंशन फैसिलिटी में बिताने पड़े थे. हालांकि जोकोविच पर अब भी ऑस्ट्रेलिया से बाहर भेजे जाने का खतरा मंडरा रहा है. ऑस्ट्रेलिया के इमिग्रेशन मिनिस्टर एलेक्स हॉक के ऑफिस का कहना है कि वे अभी भी जोकोविच का वीजा रद्द करने के लिए अपनी विवेकाधीन शक्ति का प्रयोग करने पर विचार कर रहे हैं. इस मसले पर हॉक के ऑफिस ने आयरलैंड के अख़बार इंडिपेंडेंट को एक मेल के जरिए बताया,
'तय प्रोसेस के मुताबिक, मिनिस्टर हॉक इस मामले पर गहन विचार करेंगे. चूंकि मामला अभी भी चल रहा है, कानूनी कारणों के चलते इस मसले पर इससे ज्यादा बात करना सही नहीं होगा.'
बता दें कि कोविड के मामले में ऑस्ट्रेलिया के नियम काफी सख्त हैं. इन नियमों में कोविड के खिलाफ पूरी तरह से ना वैक्सिनेटेड विदेशियों या फिर ऑस्ट्रेलिया में ना रहने वाले नागरिकों को देश में घुसने से रोकना भी शामिल है. हालांकि इसमें चिकित्सकीय आधार पर छूट दी जाती है. और जोकोविच के मामले में ऑस्ट्रेलिया सरकार का दावा है कि वह चिकित्सकीय छूट का प्रमाण नहीं पेश कर पाए हैं. इस मामले में कोर्ट ने कहा था कि बॉर्डर फोर्स ऑफिशल्स ने जोकोविच के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया. और साथ ही कोर्ट ने जोकोविच का वीजा कैंसल के सरकारी आदेश को भी पलट दिया था. हालांकि कोर्ट ने जोकोविच को पिछले ही महीने कोविड होने के चिकित्सकीय आधार पर छूट मिलने के मामले की वैधता पर कोई कमेंट नहीं किया. इन सबके बीच जोकोविच के खेल पर लौटें तो कोर्ट का फैसला आते ही उन्हें ऑस्ट्रेलियन ओपन में पहली सीड दे दी गई. आयोजकों ने विमिंस में लोकल हीरो ऐश्ली बाटी को टॉप रैंक दी है. जबकि विमिंस की डिफेंडिंग चैंपियन नाओमी ओसाका 13वीं सीड रहेंगी.