The Lallantop

'जन नायगन' से क्लैश टला, फिर भी अडवांस बुकिंग में फुस्स हो गई प्रभास की 'दी राजा साब'

प्रभास के स्टारडम के लिहाज से इसे बेहद कमज़ोर अडवांस बुकिंग मानी जा रही है.

Advertisement
post-main-image
प्रभास और संजय दत्त स्टारर 'दी राजा साब' 9 जनवरी को रिलीज़ होगी.

Prabhas की The Raja Saab ने Advance Booking में कितनी कमाई की? Border 2 के गाने Ghar Kab Aaoge में Varun Dhawan की आलोचना पर वरुण ने क्या जवाब दिया? क्या प्रभास की Fauzi और Ranbir Kapoor की Love & War के बीच क्लैश होने वाला है? सिनेमा से जुड़ी ऐसी ही और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

# अडवांस बुकिंग में प्रभास की 'दी राजा साब' का बुरा हाल

प्रभास की 'दी राजा साब' कल रिलीज़ होगी. इसकी राह का कांटा यानी 'जन नायगन' तो अपने आप ही रास्ते से हट गई. मगर फिर भी अडवांस बुकिंग में ये सुस्त पड़ी हुई है. ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक 8 जनवरी दोपहर 2 बजे तक इसके एक लाख 29 हज़ार 454 टिकट बिके. यानी अडवांस बुकिंग में फिल्म ने अब तक 3.55 करोड़ रुपये कमाए. ब्लॉक सीट्स को जोड़ें, तो ये आंकड़ा 8.62 करोड़ तक पहुंचा. मगर प्रभास का स्टारडम देखते हुए, ये काफी कम है. तेलुगु और हिंदी में तो फिर भी इसके हज़ारों टिकट बिके हैं. मगर तमिल वर्जन की टिकट सेल तो अब तक 500 का आंकड़ा भी नहीं छू सकी है. फिल्म में संजय दत्त, मालविका मोहनन, बोमन ईरानी, ज़रीना वहाब और निधि अग्रवाल ने भी काम किया है. मारुति इसके डायरेक्टर हैं.

Advertisement

# 'द बैटमैन 2' में नज़र आएंगे सेबेस्टियन स्टैन

'द बैटमैन 2' में सेबेस्टियन स्टैन को कास्ट किए जाने की ख़बर है. डेडलाइन के मुताबिक डायरेक्टर मैट रीव्स ने उन्हें जो रोल ऑफर किया है, वो उन्हें पसंद आया है. जल्द ही औपचारिक घोषणा की जाएगी. इस फिल्म में स्कारलेट जोहैन्सन और रॉबर्ट पैटिन्सन ज़रूरी किरदारों में नज़र आएंगे.

# फरवरी में शुरू होगी अमृता शेरगिल की बायोपिक  

Advertisement

मीरा नायर देश की मशहूर आर्टिस्ट अमृता शेरगिल की बायोपिक बनाने जा रही हैं. फिलहाल इसका टाइटल है 'अमरी'. मिड-डे के मुताबिक इसकी पहला शेड्यूल अमृतसर में शूट होगा. मीरा फिलहाल अमृतसर में ही हैं. वो रेकी कर रही हैं. दो महीने की शूटिंग के लिए क्रू यूरोप पहुंचेगा. इसमें अमृता शेरगिल का किरदार 'किल' फेम एक्टर तान्या माणिकतला निभाएंगी. वो मीरा नायर की 'अ सूटेबल बॉय' में भी काम कर चुकी हैं. फिल्म की शूटिंग फरवरी के पहले हफ्ते में शुरू होगी.

# 'फौजी' और 'लव एंड वॉर' में होगा घमासान?

कार्तिक आर्यन की 'नागज़िला' के बारे में ख़बर थी कि ये 14 अगस्त को रिलीज़ की जा सकती है. मगर ताज़ा अपडेट ये है कि इसकी रिलीज़ आगे बढ़ा दी गई है. बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक फिल्म में VFX का हैवी काम है. अगस्त से पहले वो पूरा नहीं हो सकेगा. बॉक्स ऑफिस वलर्डवाइड के मुताबिक संजय लीला भंसाली अपनी 'लव एंड वॉर' इस दिन ला सकते हैं. यदि ऐसा हुआ, तो रणबीर आलिया और विकी कौशल की फिल्म का मुकाबला प्रभास की 'फौजी' से होगा. 'फौजी' भी 14 अगस्त को रिलीज़ होनी है.

# वरुण धवन ने ट्रोल्स को दिया करारा जवाब

'बॉर्डर 2' के गाने 'संदेसे आते हैं...' में डांस करने के लिए वरुण धवन को काफी ट्रोल किया जा रहा है. उनकी एक्टिंग की आलोचना हो रही है. एक यूज़र ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "भाई आपकी एक्टिंग पर लोग सवाल उठा रहे हैं. उसके लिए क्या बोलेंगे?" जवाब में वरुण ने कहा, "इसी सवाल ने गाना हिट करा दिया. सब एंजॉय कर रहे हैं. रब दी मेहर." फिल्म में सनी देओल, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी भी हैं. 14 जनवरी को इसका ट्रेलर आएगा, और 23 जनवरी को ये रिलीज़ होगी.

# आनंद एल राय की हॉरर कॉमेडी में यामी होंगी हीरोइन

आनंद एल राय एक हॉरर कॉमेडी फिल्म प्रोड्यूस कर रहे हैं. टाइटल है 'नई-नवेली'. मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक यामी गौतम इसमें फीमेल लीड होंगी. इंडियन मायथोलॉजी पर बेस्ड इस फिल्म की शूटिंग फरवरी में शुरू होगी. इसे 'हीरामंडी' और 'लापता लेडीज़' फेम दिव्य निधि शर्मा ने लिखा है. डायरेक्टर का नाम फिलहाल तय नहीं है. 

वीडियो: 'धुरंधर' की आंधी में क्या टिक जाएगी प्रभास की 'द राजा साब'?

Advertisement