The Lallantop

बीच मैदान भिड़े नितीश राणा और ऋतिक शौकीन को BCCI ने क्या सजा दी?

सूर्यकुमार पर भी लगा फाइन.

Advertisement
post-main-image
बीच मैदान भिड़ गए राणा और शौकीन (पीटीआई फोटो)

नितीश राणा और ऋतिक शौकीन. मुंबई और कोलकाता के बीच हुए मैच के दौरान इन दोनों ने खूब चर्चा बटोरी थी. ऋतिक ने नितीश को आउट किया और इसके बाद दोनों के बीच कुछ शब्दों का आदान-प्रदान हुआ. और अब, इस मैच के बाद दोनों ही प्लेयर्स पर फाइन लगा है.

Advertisement

BCCI ने इस झगड़े के लिए दोनों ही प्लेयर्स पर फाइन ठोका है. KKR के कप्तान नितीश राणा आजकल अच्छी फॉर्म में थे. लेकिन वह मुंबई के खिलाफ़ कुछ खास नहीं कर पाए. उन्हें ऋतिक ने आउट किया. और आउट करने के बाद कुछ कहा, जिसके जवाब में नितीश ने भी कुछ कहा. और इस कहासुनी के बीच बवाल इतना बढ़ा कि मुंबई के प्लेयर्स को बीच में आना पड़ा.

# Nitish Hrithik Fight

सूर्यकुमार यादव और पीयूष चावला समेत कई प्लेयर्स ने बीच में आकर राणा को रोका. इस विवाद के दौरान राणा ने ऋतिक को जो कुछ भी कहा, मैच रेफरी को ये पसंद नहीं आया. और इसीलिए राणा पर उनकी मैच फीस का 25 परसेंट जुर्माना लगा. IPL की प्रेस रिलीज के मुताबिक राणा ने IPL के कोड ऑफ कंडक्ट के अंडर आने वाले आर्टिकल 2.21 के लेवल वन का अपराध स्वीकारा.

Advertisement

जबकि मुंबई के बोलर ऋतिक शौकीन पर उनकी मैच फीस का 10 परसेंट का ज़ुर्माना लगा. उन्होंने IPL के कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.5 के लेवल वन का अपराध स्वीकारा. कोड ऑफ कंडक्ट के लेवल 1 के अपराधों में मैच रेफरी का फैसला ही अंतिम होता है.

इन दोनों के अलावा मुंबई के स्टैंड-इन कैप्टन सूर्यकुमार यादव पर भी फाइन लगा. सूर्या पर स्लो ओवररेट के लिए 12 लाख का फाइन लगाया गया.

मैच की बात करें तो KKR के ओपनर वेंकटेश अय्यर ने सिर्फ़ 51 गेंदों पर 104 रन बनाए. हालांकि इसके बाद भी उनकी टीम हार गई. इस हार के बाद अय्यर ने कहा,

Advertisement

‘जीतकर ज्यादा खुशी होती, लेकिन अपने एफ़र्ट से खुश हूं. मैनेजमेंट द्वारा मुझे यही रोल मिला है और मेरा काम उनके भरोसे पर खरे उतरना है. जाहिर तौर पर यह बैटिंग के लिए बहुत खूबसूरत विकेट था. जब आप 30-40 रन रन बना लेते हैं, स्कोर करना आसान हो जाता है. शतक मारकर सच में खुश हूं. उनके नई गेंद के बोलर्स दोनों ही स्विंग कराते हैं और जब आप एक बार उनको सैटल होने का मौका दे देते हो, तो मुश्किल हो जाती है.’

बता दें कि KKR ने MI के सामने जीत के लिए 186 रन का लक्ष्य रखा था. जिसमे मुंबई ने सिर्फ़ पांच विकेट गंवाकर 14 गेंदें बाक़ी रहते ही हासिल कर लिया.

वीडियो: विराट कोहली और क्रिस्टियानो रोनाल्डो साथ खेलेंगे, सऊदी अरब का ये प्लान मस्त है!

Advertisement