The Lallantop

ओलंपियन नीरज चोपड़ा के स्टैच्यू के साथ जो हुआ, देख हर कोई भौचक्का रह गया!

नीरज गोल्ड पर गोल्ड जीत रहे, यहां चोरी हो गई...

Advertisement
post-main-image
नीरज चोपड़ा का भाला हुआ चोरी (PTI/Twitter)

उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut) से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां शहर के बीचों-बीच लगे विश्व चैंपियन एथलीट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) के स्टैच्यू से भाला चोरी हो गया है. पुलिस की टीम द्वारा पेट्रोलिंग के तमाम दावों के बावजूद ये घटना सामने आई है. 

Advertisement

दरअसल मेरठ के स्पोर्ट सिटी चौराहे पर नीरज चोपड़ा का एक स्टैच्यू लगा हुआ है. इस चौराहे के सौंदर्यीकरण के दौरान नीरज चोपड़ा की भाला लिए मूर्ति लगाई गई थी. जिसमें नीरज चोपड़ा को जैवलिन पकड़े हुए दिखाया गया. लेकिन अब उनके स्टैच्यू से भाला गायब दिख रहा है. जिसके बाद मेरठ पुलिस जांच में जुट गई है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मंगलवार, 5 सितंबर को घटना का पता चलते ही स्थानीय लोग वहां इकट्ठा हो गए. इस दौरान लोगों ने पुलिस के खिलाफ नाराजगी जताते हुए हंगामा भी किया.

Advertisement
वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में किया कमाल

हाल ही में नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2023 में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था. फाइनल में ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने फाउल के साथ शुरुआत की. लेकिन दूसरे प्रयास में नीरज ने 88.17 मीटर दूर भाला फेंका. और इसके साथ ही पहला स्थान हासिल कर लिया. नीरज ने तीसरे थ्रो में 86.32 मीटर, चौथे थ्रो में 84.64 मीटर, पांचवें प्रयास में 87.73 मीटर और अपने अंतिम प्रयास में 83.98 मीटर का थ्रो किया. वहीं पाकिस्तान के अरशद नदीम ने अपने तीसरे प्रयास में 87.82 मीटर का अपना बेस्ट थ्रो किया.

ट्रैक एंड फील्ड में पहला गोल्ड

वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप की ट्रैक एंड फील्ड कैटेगरी में भारत के लिए ये पहला गोल्ड मेडल आया था. सबसे पहले लॉन्ग जम्पर अंजू बॉबी जॉर्ज ने साल 2003 में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. जबकि नीरज ने पिछले साल यानी साल 2022 में इस चैम्पियनशिप में सिल्वर मेडल अपने नाम किया था. साथ ही नीरज ने ओलंपिक और वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप दोनों में गोल्ड जीतने के अभिनव बिंद्रा के ऐतिहासिक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. अभिनव बिंद्रा ने साल 2006 की विश्व चैंपियनशिप और साल 2008 में बीजिंग ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता था.

हालांकि, मेरठ विकास प्राधिकरण ने इसको लेकर सफाई दी है. उनकी तरफ से कहा गया कि भाला चोरी नहीं हुआ था, बल्कि इसे बदला गया है. उनके मुताबिक मेरठ विकास प्राधिकरण ने ही भाला निकाला था और उसकी जगह पर असली भाला लगाया गया है.

Advertisement

वीडियो: गौतम गंभीर का गंदा इशारा दिखाने का ये कारण बता रहे हैं!

Advertisement