The Lallantop

वजन कम करने स्टेडियम पहुंचा लड़का जो बन गया ओलंपिक्स चैंपियन

नीरज चोपड़ा ने जीत लिया जैवलिन थ्रो का गोल्ड.

post-main-image
Tokyo2020 Olympics में लोगों को Junior World Record धारी Neeraj Chopra से बहुत उम्मीदें हैं (गेटी फाइल)
शब्द खत्म हो गए हैं. Neeraj Chopra Olympics में व्यक्तिगत गोल्ड जीतने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय बन चुके हैं. नीरज ने जैवलिन थ्रो का गोल्ड मेडल जीता. यह ओलंपिक्स इतिहास में हमारा पहला एथलेटिक्स गोल्ड मेडल है. Tokyo2020 Olympics से पहले हमने संभावित मेडल विनर्स पर 'उम्मीद' सीरीज की थी. पढ़िए नीरज की कहानी.