शिखर धवन (Shikhar Dhawan) उन क्रिकेटर्स में शामिल हैं, जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान खुलकर पाकिस्तान के खिलाफ पोस्ट किए थे. भारत के खिलाफ जहर उगल रहे शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) को मुंहतोड़ जवाब दिया लेकिन अब वो इसी पाकिस्तान के खिलाफ खेलने वाले हैं और लोगों को ये पसंद नहीं आ रहा है. उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है.
'भाई पाकिस्तान क्यों, कहां है हमारी इज्जत', शिखर धवन और युवराज सिंह को लोगो ने बुरा ट्रोल कर दिया
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 टूर्नामेंट 18 जुलाई से शुरू होगा. T20 टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड जैसी टीमें शामिल होंगी. भारत औऱ पाकिस्तान का मैच 20 जुलाई को होने वाला है.

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स 2025 का आयोजन हो रहा है. इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका के अलावा भारत और पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में खेलते दिखाई देंगे. 20 जुलाई को भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी. जहां एक ओर पाकिस्तान की टीम में शाहिद अफरीदी, कामरान अकमल और शोएब मलिक जैसे नाम हैं वहीं भारतीय टीम में युवराज सिंह, शिखर धवन, हरभजन सिंह और इरफान पठान जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं.
लोगों कर रहे हैं ट्रोलअब लोग इन भारतीय दिग्गजों को देशभक्ति का पाठ पढ़ा रहे हैं. उन्हें लगता है कि पाकिस्तान के साथ बिगड़े रिश्तों के बीच भारतीय खिलाड़ियों को ऐसा नहीं करना चाहिए.
शाहीर किंग नाम के यूजर ने लिखा,
भाई पाकिस्तान क्यों, कहां है हमारी इज्जत. देश में सिर्फ दो दिन के चीजों की अहमियत होती है तो क्यों बड़ी बातें करते हैं ये लोग.
एक और यूजर ने लिखा,
भारत बनाम पाकिस्तान, इस रविवार को. ये नहीं मानेंगे.
जाकिर हुसैन ने लिखा,
ये युवराज सिंह और हरभजन अफरीदी से हाथ कैसे मिलाएंगे? क्या ये मैच जरूरी है? पाकिस्तान से क्रिकेट खेलने की क्या मजबूरी है?
लोग सरकार पर भी सवाल उठा रहे हैं. उन्होंने लिखा,
हरभजन, युवराज और धवन जैसे भारतीय पूर्व क्रिकेटर एक निजी लीग में पाकिस्तान के खिलाफ WCL मैच खेलकर खुश हैं! लेकिन जब बात पब्लिक होती है, तो वे राष्ट्रवाद की बातें करने लगते हैं. सरकार चुप क्यों रहती है? क्या देशभक्ति सिर्फ़ आम लोगों के लिए है, मशहूर हस्तियों के लिए नहीं? कितना दोगलापन है?
पहलगाम में हुए हमले के बाद शाहिद अफरीदी ने भारत पर कई बयान दिए थे जिससे भारत के लोग भड़क गए थे. उन्होंने एक बयान कहा था कि भारत खुद ही अपने लोगों को मरवाकर पाकिस्तान पर इल्जाम लगा देता है. पाकिस्तान के एक टीवी प्रोग्राम में अफरीदी ने भारतीय सेना को 'नालायक निकम्मा' तक कह दिया थी. इसी के बाद शिखर धवन ने उन्हें लताड़ लगाते हुए लिखा ,
कारगिल में भी हराया था, पहले से ही इतना गिरे हुए हो और कितना गिरोगे, बेवज़ह कमेंट पास करने से अच्छा है अपने देश की तरक्की में दिमाग लगाओ शाहिद अफरीदी. हमें हमारी भारतीय सेना पर बहुत गर्व है. भारत माता की जय! जय हिंद!

आपको बतातें चलें कि टूर्नामेंट 18 जुलाई से 2 अगस्त के बीच यूके में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट को इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड' से अनुमति मिली है. टूर्नामेंट में कुल 18 मैच खेले जाएंगे.
वीडियो: जसप्रीत बुमराह को लेकर इंग्लैंड के खिलाड़ी ने जो कहा, वह भारतीय फैंस को बुरा लग सकता है