The Lallantop

वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा ने किया निराश, सचिन यादव मेडल से चूके

इंटरनेशनल लेवल पर निरंतर अच्छा प्रदर्शन करने वाले नीरज चोपड़ा का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है. स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज फाइनल में आठवें नंबर पर रहे. नीरज किसी भी थ्रो में 85 मीटर का मार्क क्रॉस नहीं कर पाए

Advertisement
post-main-image
नीरज चोपड़ा का जैवलिन थ्रो के फाइनल में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा (फोटो: AFP)

वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप से इंडियन फैन्स के लिए अच्छी खबर सामने नहीं है. वर्ल्ड लेवल पर निरंतर अच्छा प्रदर्शन करने वाले नीरज चोपड़ा का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है. स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज फाइनल में आठवें नंबर पर रहे. नीरज किसी भी थ्रो में 85 मीटर का मार्क क्रॉस नहीं कर पाए. उनका पर्सनल बेस्ट 84.03 मीटर रहा. वहीं, एक और इंडियन जैवलिन थ्रोअर सचिन यादव ने अपना पर्सनल बेस्ट दिया. हालांकि 40 सेंटीमीटर से वो मेडल से चूक गए.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

डिफेंडिंग चैंपियन नीरज का पहला थ्रो 83.65 मीटर रहा. फैन्स को उम्मीद थी कि आगे के थ्रो में नीरज अपने प्रदर्शन में सुधार करेंगे. हुआ भी ऐसा ही. उनका दूसरा थ्रो 84.03 मीटर रहा. लेकिन यहां से नीरज का प्रदर्शन और खराब होता चला गया. नीरज ने तीसरा थ्रो फाउल किया. इसके बाद भी नीरज वापसी नहीं कर पाए. चौथा थ्रो 82.86 मीटर रहा. वहीं पांचवां थ्रो फाउल रहा. ऐसे में वो पांचवें राउंड में ही एलिमिनेट हो गए. उन्हें आखिरी थ्रो करने का मौका भी नहीं मिल पाया. क्योंकि टॉप-6 में रहने वाले प्लेयर्स के पास ही फाइनल थ्रो करने का मौका होता है.

World athletics
नीरज चोपड़ा का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा

वहीं, युवा सचिन यादव भले ही मेडल लेने से चूक गए लेकिन अपने प्रदर्शन से उन्होंने सबको काफी प्रभावित किया. सचिन ने तीन बार 85 मीटर से ज्यादा का थ्रो किया. सचिन का पहला थ्रो 86.27 मीटर का रहा. जबकि दूसरा थ्रो फाउल रहा. तीसरे अटेम्पट में सचिन ने 85.71 मीटर, चौथे थ्रो में 84.90 मीटर और पांचवें प्रयास में 85.96 मीटर का थ्रो किया. सचिन का आखिरी थ्रो 80.95 मीटर का रहा.

Advertisement

त्रिनिदाद एंड टोबेगो के केशोर्न वॉलकॉट ने 88.16 मीटर के थ्रो से गोल्ड मेडल अपने नाम किया. खास बात ये रही कि वॉलकॉट के कोच क्लाउज बार्टनेस रहे. जो काफी लंबे समय तक नीरज के कोच रहे थे. उनके मार्गदर्शन में ही नीरज ने ओलंपिक और वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था. ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स ने 87.38 मीटर के थ्रो के साथ सिल्वर मेडल और अमेरिका के कर्टिस थॉम्पसन ने 86.67 मीटर के थ्रो से ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया.

वहीं, नीरज का आर्च राइवल पाकिस्तान के अरशद नदीम का प्रदर्शन और भी साधारण रहा. वो चौथे थ्रो के बाद ही एलिमिनेट हो गए. नदीम का बेस्ट थ्रो 82.75 मीटर का रहा और वो 10वें नंबर पर रहे.

Advertisement

वीडियो: कहानी नीरज चोपड़ा की पत्नी हिमानी मोर की, खुद भी खिलाड़ी हैं

Advertisement