The Lallantop

धोनी फ़ैन्स खुश हो जाएं, IPL2023 में भी धोनी ही होंगे चेन्नई के कैप्टन

IPL2023 में भी खेलेंगे महेंद्र सिंह धोनी.

Advertisement
post-main-image
रवि जडेजा और एमएस धोनी (फाइल फोटो)

एमएस धोनी (MS Dhoni) IPL 2023 में भी चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की कप्तानी करते नजर आएंगे. इस बात की पुष्टि खुद CSK के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (CSK CEO) कासी विश्वनाथन ने की. वैसे इस बात की उम्मीद कई फ़ैन्स ने तभी कर ली थी, जब धोनी ने IPL 2022 के दौरान कहा था कि वो अगले सीजन भी इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनेंगे. धोनी ने 2008 से ही चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी की है और टीम के साथ चार टाइटल्स जीते हैं.

Advertisement

इनसाइड स्पोर्ट से बात करते हुए कासी विश्वनाथन ने कहा -

'महेंद्र सिंह धोनी ही अगले IPL सीजन में चेन्नई टीम के कप्तान होंगे. इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है.'

Advertisement

बताते चले कि 2022 IPL सीजन के शुरू होने की ठीक दो दिन पहले धोनी ने कैप्टेंसी की जिम्मेदारी रविन्द्र जडेजा को सौंप दी थी. पर जड्डू की अगुवाई में टीम का प्रदर्शन ख़ास नहीं रहा था. CSK अपने पहले आठ में से छह मैच हार गई थी. इसके बाद जड्डू ने कैप्टेंसी वापसी धोनी को थमा दी. धोनी की वापसी के बाद टीम के प्रदर्शन में थोड़ा सुधार आया था. हालांकि इसके बाद से ही CSK और जडेजा के बीच अनबन की ख़बरें तैरने लगी. कई रिपोर्ट्स के अनुसार जड्डू अब CSK के लिए नहीं खेलेंगे. जड्डू ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से CSK से जुड़े सारे पोस्ट भी डिलीट कर दिए थे.

धोनी की कैप्टेंसी की घोषणा से ये भी साफ हो जाता है कि वो IPL2023 में भी नज़र आएंगे. जब से उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया है, फ़ैन्स को लगातार ये चिंता सताती है कि कोई भी IPL धोनी का आखिरी हो सकता है. धोनी आम तौर पर वापस लौटने का संकेत तो देते हैं, पर इस बात की पुष्टि नहीं करते हैं कि वो खिलाड़ी के रूप में रहेंगे या कोचिंग स्टाफ के सदस्य के रूप में या किसी और तरीके से टीम से जुड़े रहेंगे.

Advertisement

पिछले सीजन में खराब प्रदर्शन करने के बाद CSK फ़ैन्स को उम्मीद होगी कि धोनी की अगुवाई में उनकी टीम बेहतर प्रदर्शन करे. जब भी IPL होम-अवे फॉर्मैट में खेला गया है, CSK का प्रदर्शन अच्छा रहा है. IPL 2023 में भी यही फॉर्मेट लागू होने की उम्मीद है. इसे सारी टीम्स और उनके फ़ैन्स एक बार फिर अपने-अपने शहर में अपनी टीम को खेलते देख पाएंगे. अब देखना ये होगा कि धोनी के कैप्टन रहते जड्डू टीम में खेलते हैं या नहीं.

भारत-पाक मैच में जय शाह ने हाथ में तिरंगा क्यों नहीं लिया?

Advertisement