The Lallantop

IPL2022 में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद भी वर्ल्ड कप नहीं खेलेंगे शमी?

'इस प्लेयर को 2023 वर्ल्ड कप में जगह मिलनी चाहिए.'

Advertisement
post-main-image
रोहित शर्मा और मो. शमी (फाइल फोटो)

T20 World Cup 2022 इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना है. और पिछली बार की तरह इस बार भी टीम इंडिया के सामने एक बहुत बड़ी दुविधा खड़ी हैं. सेलेक्शन और टीम बैलेंस की. क्योंकि टूर्नामेंट शुरू होने से पहले सिर्फ कुछ ही मैच बचे हैं. फिलहाल चल रही इंडिया-साउथ अफ्रीका सीरीज में सेलेक्टर्स ने नए प्लेयर्स को मौका दिया है. इन प्लेयर्स में से कुछ ने अच्छा प्रदर्शन भी किया है. और इन सबके बीच ये बताना मुश्किल हो गया है कि इंडियन पेसर मोहम्मद शमी को वर्ल्ड कप टीम में जगह मिलेगी या नहीं.

Advertisement

पूर्व इंडियन पेसर आशीष नेहरा ने शमी पर बड़ी बात कही है. नेहरा का कहना है कि ऐसा हो सकता है कि शमी को 2022 में होने वाले T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में जगह ना मिले. नेहरा का ये भी मानना है कि सेलेक्टर्स को 2023 में होने वाले ODI वर्ल्ड कप के लिए शमी के नाम पर विचार करना चाहिए. क्रिकबज़ से बात करते हुए नेहरा ने कहा,

‘फिलहाल ऐसा लग रहा है कि वो T20 वर्ल्ड कप प्लान का हिस्सा नहीं हैं. अगर टीम को शमी की जरूरत पड़ती है, तो मैनेजमेंट को उनकी क़ाबिलियत पता है. मैं समझ सकता हूं अगर वो T20 वर्ल्ड कप नहीं खेलते हैं. वो टेस्ट क्रिकेट खेलते रहेंगे. अगर टीम मैनेजमेंट को युवा प्लेयर्स को चांस देना भी है, तो भी शमी पर 2023 वर्ल्ड कप के लिए विचार किया जाना चाहिए.’

Advertisement

बताते चलें कि शमी इंडिया और इंग्लैंड के बीच होने वाले पांचवें टेस्ट की स्क्वॉड का हिस्सा हैं. ये टेस्ट बर्मिंघम में 1-5 जुलाई के बीच खेला जाएगा. इसके बाद इंडिया और इंग्लैंड तीन T20 और तीन वनडे मैच की सीरीज खेलेंगे. T20 मैच 7-10 जुलाई के बीच और वनडे मैच 12-17 जुलाई के बीच खेले जाने हैं. इस सीरीज के लिए BCCI ने अब तक टीम्स की घोषणा नहीं की है. नेहरा ने कहा कि इंग्लैंड अभी वनडे की सबसे स्ट्रांग टीम्स में से एक है. और इंडिया को उनके खिलाफ अपने बेस्ट प्लेयर्स को मौका देना चाहिए.

‘इस सीजन हम बहुत सारे ODIs नहीं खेल रहे हैं. शमी IPL2022 के बाद से ही ब्रेक पर हैं. इंडिया को उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ ODIs में जगह देनी चाहिए. आप इंग्लैंड जैसी टीम के खिलाफ तीन ODI खेलने वाले हैं. आप उन्हें हराना चाहेंगे. इसके लिए आपको अपने बेस्ट बोलर्स को टीम में जगह देनी चाहिए. मैं मानता हूं शमी उनमें से एक हैं.’

IPL2022 में शमी गुजरात टाइटन्स का हिस्सा थे. शमी ने 20 विकेट लेकर आशीष नेहरा की कोचिंग वाली इस टीम को ट्रॉफी जिताने में अहम भूमिका निभाई थी.

Advertisement

Advertisement