बीते दिनों ऐसी अफवाहें उड़ीं कि भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज Mohammad Shami और भारतीय टेनिस स्टार Sania Mirza एक-दूसरे से शादी कर रहे हैं. तमाम सोशल मीडिया पोस्ट में यह दावा किया जाने लगा शमी और सानिया की शादी जल्द होने वाली है. दोनों की साथ में फर्जी तस्वीरें भी ऑनलाइन सर्कुलेट होने लगीं. बात इतनी बढ़ गई कि सानिया के पिता को इस का खंडन करना पड़ा. अब इस मामले पर खुद मोहम्मद शमी ने प्रतिक्रिया दी है.
मोहम्मद शमी और सानिया मिर्जा शादी करने वाले हैं? शमी ने पूरी कहानी खोलकर रख दी!
कुछ दिन पहले Sania Mirza के पिता ने भी इस मामले पर बयान दिया था. अब Mohammed Shami की प्रतिक्रिया आई है.

यूट्यूबर शुभंकर मिश्रा के साथ इंटरव्यू के दौरान शमी से उनकी और सानिया मिर्जा से जुड़ी अफवाहों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने नाराज़गी जाहिर की. उन्होंने ऐसी खबरें प्रसारित करने वालों की कड़ी आलोचना की. उन्होंने कहा कि
“अजीब ही है और क्या है उसमें? जबरदस्ती किया है पर क्या करें? फ़ोन खोलो तो अपना ही फोटो दिखती है. लेकिन मैं एक चीज़ बोलना चाहूंगा- किसी को नहीं खींचना चाहिए ऐसा. मैं मानता हूं कि मीम्स आपके मज़ाक के लिए हैं, लेकिन वो किसी की जिंदगी से जुड़े होते हैं. तो आपको बड़ी सोच-समझकर मीम्स बनाने चाहिए.”
शमी ने कहा कि लोगों को सोशल मीडिया पर झूठ फैलाने से परहेज करना चाहिए. ऐसे मीम्स मनोरंजन तो दे सकते हैं, लेकिन हानिकारक भी हो सकते हैं. उन्होंने ये भी कहा, सभी को सोशल मीडिया के प्रति जिम्मेदार बनना चाहिए और ऐसी निराधार खबरें फैलाने से बचना चाहिए.
ये भी पढ़ें- '3 मैच में 13 विकेट... और क्या लोगे', मोहम्मद शमी ने 4 साल पुरानी 'खीज' अब निकाली
शमी ने ऐसी अफवाह फैलाने वालों को चुनौती देते हुए कहा कि हिम्मत है तो वे वेरिफाइड पेज से ऐसा कुछ करके दिखाएं. उन्होंने कहा,
“आज आप वेरिफाइड पेज नहीं हो, आपका अड्रेस नहीं है, आपकी जानकारी नहीं है तो आप कुछ भी बोल सकते हो. लेकिन मैं एक चीज बोलना चाहूंगा कि अगर आपमें दम है तो वेरिफाइड पेज से बोलकर दिखाओ. फिर हम आपको बताते हैं. दूसरे की टांग खींचना बहुत आसान है. सक्सेसफुल होकर दिखाओ. अपना लेवल ऊपर करो. तब मैं मानूंगा आप अच्छे इंसान हो.”
इसी इंटरव्यू में शमी ने बाकी खिलाड़ियों के साथ अपने बॉन्ड को लेकर भी बात की है. उन्होंने बताया कि सारे प्लेयर्स में से विराट कोहली और ईशांत शर्मा उनके सबसे अच्छे दोस्त हैं. शमी ने बताया कि जब वो इंजरी ले-ऑफ पर थे तो ये दोनों दोस्त उन्हें लगातार फोन करते थे. साथ ही शमी ने अपनी फिटनेस को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा कि अब वह फिट हो रहे हैं और काफी अच्छा महसूस कर रहे हैं. वह जल्द ही टीम इंडिया में वापसी करेंगे. हालांकि, उन्होंने कहा कि पहले वह नेशनल क्रिकेट एकेडमी जाकर अपनी फिटनेस पर काम करना चाहेंगे.
वीडियो: माइक्रोसॉफ्ट ठप, एयरपोर्ट पर फंसे लोगों ने क्या बताया?