The Lallantop

मोहम्मद शमी: 6 गेंद, '4 विकेट'...ऐसा खतरनाक ओवर हर रोज़ नहीं दिखता!

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ 6 रन की जीत हासिल की.

Advertisement
post-main-image
मोहम्मद शमी ने की कमाल की बोलिंग (Twitter)

T20 वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुटी टीम इंडिया (Team India) ने धमाकेदार प्रदर्शन किया है. पहले प्रैक्टिस मैच में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ छह रन की जीत हासिल कर ली है. इस बेहद रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया की जीत के कई हीरो रहे. लेकिन मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) ने आख़िरी ओवर में जिस तरह की गेंदबाज़ी की है, उसे देखकर भारतीय टीम के फैन्स का दिन बनना तय है. 

Advertisement

शुरुआत मैच की बात से करते हैं, पहले बैटिंग करते हुए भारत ने 7 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए. इस स्कोर के जवाब में ऑस्ट्रेलियन टीम 180 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. टीम इंडिया की सबसे बड़ी कमज़ोरी मानी जारी रही डेथ ओवर्स की बॉलिंग बेहतरीन रही. आखिर के दो ओवर्स में भारतीय गेंदबाज़ों ने कमाल की गेंदबाज़ी की. खासकर आखिरी ओवर में मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलियन टीम के लोअर ऑर्डर को कोई भी मौका नहीं दिया.

# Shami के ओवर में गिरे 4 विकेट

187 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही ऑस्ट्रेलियन टीम को आखिरी ओवर में 11 रन की ज़रूरत थी. इस वक्त भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एक हैरान करने वाला फैसला लिया. रोहित ने आखिरी ओवर के लिए गेंद मोहम्मद शमी को थमा दी. काफी लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहे शमी के लिए ये बहुत बड़ी चुनौती होने वाली थी. क्योंकि उन्होंने इस मैच में एक भी गेंद नहीं डाली थी. 

Advertisement

लेकिन जब शमी ने गेंद डालनी शुरू की तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं लगा कि वो काफी समय से क्रिकेट से दूर थे. शमी ने इस ओवर में आखिरी चार गेंदों पर लगातार ऑस्ट्रेलियन टीम के लगातार चार विकेट चटकाए. जबकि इस ओवर में उन्होंने सिर्फ 4 रन ही खर्च किए. बुमराह की गैर-मौजूदगी में शमी ने एक के बाद एक लगातार यॉर्कर गेंदें डाल ऑस्ट्रेलियन लोअर ऑर्डर को तबाह कर दिया. और भारतीय टीम को छह रन से जीत दिला दी.


ओवर की पहली दो गेंदों पर ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाज़ पैट कमिंस ने कुल 4 रन बटोर लिए थे. उन्होंने दोनों गेंदों पर 2-2 रन हासिल किये. ओवर की तीसरी गेंद पर कमिंस ने छक्का मारने की कोशिश की. लेकिन बाउंड्री पर मौजूद विराट कोहली ने अद्भुत कैच लेकर उन्हें पवेलियन भेज दिया. उनके आउट होने तक ऑस्ट्रेलियन टीम को 3 गेंद पर 7 रन की ज़रूरत थी. 

ओवर की चौथी गेंद को ऐश्टन एगर मिस कर गए और सिंगल लेने के चक्कर में रन आउट हो गए. वहीं शमी ने पांचवीं गेंद पर जोस इंग्लिस और आख़िरी गेंद पर केन रिचर्डसन को शानदार यॉर्कर के जरिए क्लीन बोल्ड कर कंगारू टीम को हरा दिया. 

Advertisement

What a over by #Shami India won 🔥 #KingKohli#SuryakumarYadav#INDvAUS#KLRahul𓃵 #viratkholi #RohitSharma#Halal_Free_Diwali#PMKisan pic.twitter.com/PwOsJDWKcf— vinay pandey (@vinay6840) October 17, 2022 ओवर की पहली दो गेंदों पर ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाज़ पैट कमिंस ने कुल 4 रन बटोर लिए थे. उन्होंने दोनों गेंदों पर 2-2 रन हासिल किये. ओवर की तीसरी गेंद पर कमिंस ने छक्का मारने की कोशिश की. लेकिन बाउंड्री पर मौजूद विराट कोहली ने अद्भुत कैच लेकर उन्हें पवेलियन भेज दिया. उनके आउट होने तक ऑस्ट्रेलियन टीम को 3 गेंद पर 7 रन की ज़रूरत थी.ओवर की चौथी गेंद को ऐश्टन एगर मिस कर गए और सिंगल लेने के चक्कर में रन आउट हो गए. वहीं शमी ने पांचवीं गेंद पर जोस इंग्लिस और आख़िरी गेंद पर केन रिचर्डसन को शानदार यॉर्कर के जरिए क्लीन बोल्ड कर कंगारू टीम को हरा दिया.

Advertisement