The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Akash Deep unhappy with English wicket says they play high scoring test cricket

आकाश दीप ने इंग्लैंड की पिच को लेकर उठाए सवाल, बोले- 'ये लोग ऐसे विकेट बनाते...'

Birmingham Test में टीम इंडिया ने टॉप क्लास बैटिंग कर इंग्लैंड को 608 रनों का टारगेट दिया है. मैच में अब तक 4 दिनों में 1493 रन बन चुके हैं. Akash Deep ने इसे लेकर काफी निराशा जताई है.

Advertisement
Akash Deep, India tour of England, Birmingham Test
आकाश दीप अब तक बर्मिंघम टेस्ट में 6 विकेट चटका चुके हैं. (फोटो-PTI)
pic
सुकांत सौरभ
6 जुलाई 2025 (Published: 04:54 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बर्मिंघम टेस्ट (Birmingham Test) में टीम इंडिया ने टॉप क्लास बैटिंग कर इंग्लैंड को 608 रनों का टारगेट दिया है. इसके जवाब में इंग्लैंड ने 3 विकेट पर 72 रन बना लिए हैं. आखिरी दिन का खेल बारिश के कारण शुरू नहीं हो पाया है. हैरी ब्रूक (Harry Brook) 15 और ओली पोप (Ollie Pope) 24 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. हालांकि, इस मैच में अब तक 4 दिनों में 1493 रन बन चुके हैं. पहली बार टेस्ट क्र‍िकेट के इतिहास में टीम इंडिया ने एक मैच में 1000 रन बनाए. अब इसे लेकर आकाश दीप (Akash Deep) ने एक बड़ी बात कही है. उनके अनुसार, इंग्लैंड में उन्हें उम्मीद थी कि यहां उन्हें काफी मदद मिलेगी, लेकिन यहां आने के बाद चीजें इससे बिल्कुल अलग थीं.

आकाश दीप ने क्या कहा?

दरअसल, आकाश दीप वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण आराम कर रहे जसप्रीत बुमराह की जगह बर्मिंघम में खेल रहे हैं. पहली इनिंग में 4 विकेट लेने वाले आकाश दीप ने दूसरी इनिंग में भी दो विकेट चटका दिए. हालांकि, उन्होंने इंग्लैंड में उम्मीद से कम स्विंग मिलने को लेकर निराशा जताई है. आकाश दीप ने कहा, 

जब मैं यहां लैंड हुआ, मुझे लगा कि यहां काफी स्विंग और सीम मूवमेंट होगी. लेकिन सच्चाई इससे अलग थी. ये लोग ऐसे ही विकेट बनाते हैं, ये रन वाला टेस्ट क्रिकेट खेलते हैं.  

इंग्लैंड की टीम बैजबॉल दौर में बैटिंग फ्रेंडली विकेट ही बनवा रही है. इससे उन्हें चौथी इनिंग में भी बड़ा टारगेट चेज करने में मदद‍ मिलती है. एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पहले मैच में लीड्स में भी इंग्लैंड ने रिकॉर्ड 373 रन चेज कर मुकाबला जीत लिया था.

ये भी पढ़ें : जो रूट के साथ 'बेईमानी', टीम इंडिया को बड़ा फायदा हो गया?

मैच में क्या हुआ?

पहली इनिंग में टीम इंडिया के 587 रन के जवाब में इंग्लैंड ने 407 रन बनाए थे. दूसरी इनिंग में फिर टीम इंडिया ने जबरदस्त बैटिंग कर 6 विकेट पर 427 रन बनाकर पारी घोषित की. पहली इनिंग में डबल सेंचुरी बनाने वाले कप्तान शुभमन गिल ने दूसरी इनिंग में 161 रन बनाए. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 3 विकेट पर 72 रन बना लिए हैं. अब अंतिम दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 536 रन बनाने हैं, लेकिन बारिश के कारण खेल समय से शुरू नहीं हो सका है. 

वीडियो: शुभमन गिल ने गावस्कर का 54 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा, इन दिग्गजों को भी पीछे छोड़ा

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement