The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

माइकल वॉन ने टीम इंडिया को नीचा दिखाया था, आज तगड़ा जवाब मिल गया!

इंग्लैंड के 68 रन माइकल वॉन पर कैसे भारी पड़े?

post-main-image
वसीम जाफर, माइकल वॉन. फोटो: Twitter
'टीम इंडिया 92 रन पर ऑल-आउट. विश्वास ही नहीं होता कि कोई टीम अब भी 100 रन के अंदर ऑल-आउट हो सकती है.'
ये ट्वीट किया था अकसर विवादित बयान देने वाले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का. वॉन ने ट्वीट 31 जनवरी 2019 को किया था. जब न्यूज़ीलैंड के हेमिल्टन में पूरी भारतीय टीम 100 के आंकड़ें को भी नहीं छू पाई थी. लेकिन कहते हैं ना कि क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है यहां कभी भी कुछ भी हो सकता है. वैसे तो वॉन को उस ट्वीट के बाद सैंकड़ों बार भारतीय टीम और फैंस ने जवाब दिया है. लेकिन मंगलवार को जब इंग्लैंड की टीम एशेज़ के बॉक्सिंग डे टेस्ट में 62 रन पर ऑल-आउट हो गई तो उनकी फिर से ट्रोलिंग शुरू हो गई है. उनके इस दो साल पुराने ट्वीट पर भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज़ वसीम जाफर ने बढ़िया चुटकी ली है. वसीम के अलावा ऑस्ट्रेलियाई स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट और खुद को इंडियन क्रिकेट फैन बताने वाली क्लोए अमांडा बेली ने भी वॉन के मज़े लिए हैं. मंगलवार सुबह जैसे ही इंग्लैंड की पूरी टीम बॉक्सिंग डे टेस्ट के तीसरे दिन 68 रन पर ऑल-आउट होकर मैच को पारी और 14 रन से हार गई. उसके बाद वसीम जाफर ने वॉन का पुराना ट्वीट निकाला और एक वीडियो पोस्ट किया. जिसमें जाफर अपने फोन में ट्विटर खोलते हैं और ऊपर माइकल वॉन का 31 जनवरी 2019 वाला ट्वीट दिखता है. इसके बाद जाफर आंख मारते हैं और कैमरे की तरफ थम्स अप देते हैं. इस वीडियो के साथ ट्वीट में जाफर ने लिखा,
''इंग्लैंड 68 रन पर ऑल-आउट हो गई माइकल वॉन.''
जाफर के इस जवाब पर फैंस ने खूब मज़े लिए. जाफर के अलावा क्लोए अमांडा बेली ने भी वॉन के उस ट्वीट को रिप्लाई दिया है. उन्होंने एक तस्वीर लगाई. जिसमें इंग्लैंड का झंडा दिख रहा है और साथ में बॉक्सिंग डे टेस्ट में इंग्लैंड की दोनों पारियों का स्कोर लिखा है. 185 और 68. साथ ही इंग्लैंड मेन भी लिखा है. इस तरह इंग्लैंड के इस प्रदर्शन के बाद माइकल वॉन को ट्रोल करने वालों को उनसे मज़े लेने का मौका मिल गया. मैच के बारे में बताएं तो इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बैटिंग की. उनकी पहली पारी 185 रनों पर सिमटी थी. जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 267 रन बनाए. लेकिन दूसरी पारी में एक बार फिर से इंग्लैंड ने खराब बैटिंग का प्रदर्शन किया और तीसरे दिन सुबह-सुबह ही 68 रन बनाकर ऑल-आउट हो गई. MCG में इस हार के साथ एशेज़ सीरीज़ के पहले तीनों मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल कर सीरीज़ 3-0 से जीत ली है.