The Lallantop

महेंद्र सिंह धोनी ने इमरान ताहिर का बच्चा उठा लिया! ;)

सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है वीडियो. आप भी देखिए.

Advertisement
post-main-image
मैच के बाद धोनी ने बच्चों के साथ खूब मजा किया.
न न! चौंकिए नहीं. कैप्टन कूल ने कोई बच्चे उठाने वाला गैंग नहीं जॉइन किया है. वो तो अपनी आफ्टर मैच मौज-मस्ती में ऐसा कर गए हैं. बताते हैं पूरा मामला आपको. कैप्टन कूल को आमतौर पर आप काफी गंभीर देखेंगे. टीम हार रही हो या धमाके से जीत रही हो. ये किसी बाबा की तरह एक ही मुद्रा में रहते हैं. लेकिन मैदान से बाहर वो काफी चिल रहते हैं. अपनी बेटी जीवा के साथ हंसी मजाक करते हैं, उससे खेलते नज़र आते हैं. ऐसा लगता है उन्हें बच्चों से कुछ ज्यादा ही लगाव है. 6 अप्रैल को चेन्नई पंजाब के खिलाफ मैच खेल रही थी. मैच ख़त्म हुआ. खिलाड़ी मैदान पर टहल रहे थे. शेन वॉटसन और इमरान ताहिर भी अपने बच्चों के साथ मैदान पर थे. दोनों बच्चे दौड़ लगा रहे थे. अपने मार्क पहुंचकर तैयार हो रहे थे कि तभी पीछे से महेंद्र सिंह धोनी आते हैं और दौड़ना शुरू कर देते हैं. पहले सीधा दौड़ते हैं फिर पलटकर बच्चों की तरफ मुड़ जाते हैं. और भागना शुरू कर देते हैं. बच्चे भी धोनी के पीछे भागते हैं. स्टेडियम में बचे हुए कुछ लोग इसे देखकर चीयर भी करते हैं. कुछ देर बाद धोनी जूनियर ताहिर को उठाकर दौड़ना शुरू कर देते हैं. फिनिशिंग लाइन तक लाकर छोड़ देते हैं. बच्चे बहुत खुश हैं. जूनियर वॉटसन एक और राउंड के लिए कहता है लेकिन धोनी मैच से थक चुके थे. हंसते-हंसाते डग आउट एरिया की और बढ़ जाते हैं. ये वीडियो चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया है. और दबाकर शेयर किया जा रहा है. ट्विटर पर कुछ यूजर लिखा रहे हैं की वीडियो में बच्चा कौन है? धोनी के भाव किसी बच्चे से कतई कम नहीं थे. शनिवार को चेन्नई का पंजाब से मुकाबला हुआ जो चेन्नई ने बड़ी आसान से 22 रन से जीत लिया. धोनी इस आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. पंजाब के खिलाफ भी उन्होंने 37 नॉटआउट का स्कोर बनाया. आखिरी ओवर्स में धोनी और रायुडू की परियों की बदौलत ही चेन्नई ने 160/3 का स्कोर बनाया. बचा हुआ काम चेन्नई के बॉलर्स और पंजाब की धीमी बैटिंग ने पूरा कर दिया. सरफराज और केएल राहुल की हाफ सेंचुरी के बावजूद पंजाब 138/5 का स्कोर बना सकी. इस जीत के साथ चेन्नई की टीम टॉप पर पहुंच चुकी है. सुपरकिंग्स ने 5 में से 4 मैच जीतकर अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं. वैसे सनराईजर्स हैदराबाद के पास मौका था कि वो चेन्नई को पछाड़ दे लेकिन ये हो ना सका. खुद सनराईजर्स को ही पछाड़ दिए गया. बाकी आईपीएल है कब क्या हो जाए कोई नहीं जनता.
Video: IPL 2019: मोहम्मद सिराज जितनी बुरी हालत कभी किसी की नहीं हुई है

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement