The Lallantop

भारत के साथ मैच से पहले इन पाकिस्तानी क्रिकेटर्स ने विराट की जमकर तारीफ कर दी

भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.

Advertisement
post-main-image
फोटो- इंडिया टुडे

भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच का क्रेज़ अपने चरम पर है. अहमदाबाद में हो रहे मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. शुभमन गिल की टीम में वापसी हो गई है. पाकिस्तानी टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. दोनों टीमें वर्ल्ड कप में इससे पहले का दोनों मुकाबला जीत चुकी है. अब इस मैच से पहले, पाकिस्तानी क्रिकेटर्स ने विराट कोहली की तारीफ की है.

Advertisement

स्टार स्पोर्ट्स ने विराट कोहली की क्षमता पर कुछ पाकिस्तानी खिलाड़ियों की राय लेकर एक वीडियो बनाया. इसमें इमाम उल हक़ कहते हैं, 

"उनका एटीट्यूड मुझे आकर्षित करता है. जिस तरह से वो ऑस्ट्रेलिया में जाकर उन्हें ही स्लेज करते हैं, जिस तरह से वो अग्रेशन दिखाते हैं, वो मुझे पसंद है.”

Advertisement

इमाम आगे कहते हैं, हालांकि अब वो विराट कोहली नहीं रहे जो अग्रेसिव हुआ करते थे, एशिया कप में वो काफी शांत दिखे. पर जिस तरह का 'नेवर गिव अप' एटीट्यूड है उनका, वो क़ाबिले तारीफ है.

पाकिस्तानी खिलाड़ी शादाब खान इस वीडियो में कहते हैं,

"जिस तरीके से उनकी रनों की भूख है, वो और बेहतर होना चाहते हैं. वो पहले ही काफी बेहतर और वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी हैं. इतना अच्छा खिलाड़ी होने के बावजूद भी वो बेहतर करने की कोशिश में रहते हैं, ये बड़ी बात है."

Advertisement

रिज़वान खान भी विराट कोहली के प्रशंसक हैं. अपने बयान में रिज़वान कोहली को वर्ल्ड क्लास बताते हैं. रिज़वान कहते हैं,

"जब विराट सेट हो जाते हैं, और उनके खाते में कुछ रन जुड़ जाते हैं फिर उनके आखिरी के शॉट्स देखने लायक होते हैं. उनकी फिनिशिंग दुनिया के किसी भी प्लेयर से अलग ही होती है. उस समय दूर-दूर तक कोई उनके करीब नहीं होता "

वहीं पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रउफ कहते हैं,

“जब मैं उन्हें नेट पर बोलिंग कर रहा था, तब उन्हें बिल्कुल सटीक पता था कि बॉल बैट को कहां हिट कर रही है. उन्हें ये तक पता होता है कि मैंने ये शॉट खेला है तो बॉल ने बैट को कहां हिट किया होगा. जब वो नेट पर मेरी गेंदबाजी का सामना कर रहे थे, तब वो बहुत ही फोकस्ड थे. नेट में भी इस तरह से फोकस्ड होना उन्हें महान बनाता है."

इंडिया प्लेइंग-XI: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव.

पाकिस्तान प्लेइंग-XI: बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, मोहम्मद रिजवान, साउद शकील, इफ्तिकार अहमद, शादाब खान, मोहम्माद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रउफ.

Advertisement