The Lallantop

केएल राहुल LSG छोड़ेंगे या रिटेन होंगे? मालिक संजीव गोयनका के साथ एक घंटे तक चली मीटिंग

KL Rahul ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के मालिक संजीव गोयनका से मुलाकात की है. एक घंटे तक चली इस मीटिंग में क्या-क्या हुआ?

Advertisement
post-main-image
केएल राहुल ने संजीव गोयनका से मुलाकात की है. (इंडिया टुडे)

लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) अगले सीजन में इस फ्रेंचाइजी का हिस्सा होंगे या नहीं, इसको लेकर अटकलों का बाजार गर्म है. इन अटकलों के बीच केएल राहुल ने LSG के मालिक संजीव गोयनका से मुलाकात की है. कोलकाता के अलीपुर के जजेज कोर्ट रोड स्थित गोयनका के ऑफिस में हुई यह बैठक तकरीबन एक घंटे तक चली.

Advertisement

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, लखनऊ सुपर जायंट्स संभावित तौर पर केएल राहुल को टीम के साथ बनाए रखने की इच्छुक है. और यह मीटिंग राहुल को टीम के साथ बनाए रखने और अगले सीजन के लिए टीम कॉम्बिनेशन पर केंद्रित थी. हालांकि केएल राहुल और संजीव गोयनका की तरफ से इस मीटिंग के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

8 मई को हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ की टीम को 10 विकेट से हराया था. जिसके बाद टीम के मालिक संजीव गोयनका को केएल राहुल पर गुस्सा करते हुए देखा गया था. इस घटना का वीडियो खूब वायरल हुआ था. और क्रिकेट जगत में इस पर जमकर हंगामा हुआ था.

Advertisement

केएल राहुल और संजीव गोयनका की यह मीटिंग जहीर खान को टीम का मेंटॉर बनाने की खबरों के बीच हुई है. पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज को जल्द ही टीम का मेंटॉर नियुक्त किया जा सकता है. जहीर खान LSG के हेड कोच जस्टिन लैंगर के सपोर्ट स्टाफ में शामिल होंगे.

केएल राहुल LSG के लिए तीन सीजन खेले हैं. और तीनों सीजन में टीम की कमान उनके पास रही है. राहुल अगले महीने शुरू होने वाले घरेलू टूर्नामेंट दिलीप ट्रॉफी से एक बार फिर एक्शन में दिखेंगे. वह इस टूर्नामेंट में शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम ‘ए’ की ओर से खेलते दिखेंगे.

ये भी पढ़ें - T20I टीम से बाहर होने के बाद केएल राहुल के साथ और बुरा होने वाला है?

Advertisement

BCCI ने अभी आधिकारिक तौर पर रिटेंशन पॉलिसी की घोषणा नहीं की है. जिससे अभी यह स्पष्ट नहीं है कि सभी टीमों को कितने खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति होगी. और इस बार राइट टू मैच (RTM) का ऑप्शन रहेगा या नहीं. राइट टू मैच (RTM) के मुताबिक अगर किसी फ्रेंचाइजी का खिलाड़ी ऑक्शन में उतर रहा है, तो उसकी बोली पूरी हो जाने के बाद उस फ्रेंचाइजी टीम के पास राइट होता है कि बोली लगी हुई रकम पर वो उस खिलाड़ी को वापस अपनी टीम में रख ले.

वीडियो: संजीव गोयनका-केएल राहुल वायरल वीडियो पर LSG कोच बोले...!

Advertisement