The Lallantop
Advertisement

T20I टीम से बाहर होने के बाद केएल राहुल के साथ और बुरा होने वाला है?

भारतीय क्रिकेटर ने KL Rahul की कप्तानी को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने Rohit Sharma के अलावा Shubman Gill और Virat Kohli पर भी बड़ा बयान दिया है.

Advertisement
Kl Rahul, Sanjeev Goenka, IPL
IPL 2024 में संजीव गोयनका और केएल राहुल का वीडियो वायरल हुआ था (फोटो:X/Jio Cinema)
pic
रविराज भारद्वाज
16 जुलाई 2024 (Updated: 17 जुलाई 2024, 10:46 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अमित मिश्रा (Amit Mishra). टीम इंडिया के स्पिनर. पूर्व इसलिए नहीं लिखा क्योंकि उन्होंने रिटायरमेंट का कोई ऑफिशियल एलान नहीं किया है. करीब सात साल पहले आखिरी बार टीम इंडिया के लिए खेलने वाले लेग स्पिनर काफी फिर चर्चा में हैं. ग्राउंड पर अपने प्रदर्शन की बदौलत नहीं, बल्कि विस्फोटक बयानों की वजह से. मिश्रा ने गंभीर-कोहली (Gambhir-kohli relation) के रिश्तों के साथ-साथ केएल राहुल (KL Rahul) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर भी बड़ा बयान दिया है. ये सारे बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं.

लेग स्पिनर ने दावा किया है कि लखनऊ सुपरजाएंट्स फ्रैंचाइज इस साल केएल राहुल से कप्तानी से छीन सकती है. क्या राहुल से क्या कप्तानी ली जा सकती है? LSG क्या और ऑप्शन देखेगी? इन सवालों का जवाब देते हुए अमित मिश्रा ने न्यूज बुक से कहा,

“देखेंगे तो सही, बेहतर कप्तान देखेंगे. 100 फीसदी.”

ये भी पढ़ें: राहुल को पहले डांट पड़ी और अब लखनऊ वाले निकाल भी देंगे?

दरअसल, IPL 2024 में SRH के खिलाफ LSG की करारी हार के बाद लखनऊ सुपरजाएंट्स के कप्तान केएल राहुल और फ्रैंचाइज ओनर संजीव गोयनका का एक वीडियो वायरल हुआ था.  गोयनका इस वीडियो में कथित तौर पर राहुल को डांटते हुए नजर आए थे. वीडियो वायरल होने के बाद काफी बवाल मचा था. घटना के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने गोयनका को काफी बुरा-भला कहा था. इसको लेकर स्पिनर ने कहा,

“गोयनका जी थोड़े निराश तो थे. मैं झूठ नहीं बोलूंगा आपसे क्योंकि दो मैच बैक टू बैक हम बहुत गंदे तरीके से हारे. हमें खुद शर्म आ गई थी. मुझे तो आ गई थी औरों का पता नहीं. सनराइजर्स के खिलाफ मैच 10 ओवर में ही खत्म हो गया था. ऐसा लग रहा था जैसे हम नेट प्रैक्टिस में बॉलिंग कर रहे हों. अगर मैं इतना गुस्से में था तो एक व्यक्ति जिसने टीम में पैसे लगाए हैं, वह गुस्से में क्यों नहीं होगा?"

अमित मिश्रा ने साथ ही जिम्बाब्वे दौरे पर शुभमन गिल को टीम का कप्तान बनाए जाने को लेकर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा,

“मेरे हिसाब से उन्हें कप्तान नहीं बनाया जाना चाहिए था. मैंने उन्हें हाल ही में IPL में कप्तानी करते देखा. उन्हें कप्तानी करना आता ही नहीं है. उनके पास कप्तानी का आइडिया ही नहीं है. उन्हें कप्तान बनाया क्यों गया.. यह बड़ा सवाल है. सिर्फ इस वजह से कि वो टीम इंडिया में निरंतर है इसलिए कप्तान नहीं बना देना चाहिए.”

ये भी पढ़ें: गंभीर-विराट विवाद पर अमित मिश्रा ने जो बोला है, फैन्स के बीच 'तू-तू, मैं-मैं' होना तय!

विराट कोहली बदल गए

मिश्रा ने इसके साथ ही विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर भी बड़ा बयान दिया. विराट कोहली के साथ अपने रिश्ते पर उन्होंने कहा,

“एक क्रिकेटर के तौर पर मैं उनका (विराट) बहुत सम्मान करता हूं, लेकिन मैंने विराट को बहुत बदलते देखा है. जब किसी आदमी के पास फेम या पावर आता है तो वो सोचने लगता है कि उनके पास पहुंचने वाला अपनी किसी जरूरत से आया होगा. मैं उनमें से कभी नहीं था.  चीकू और कप्तान विराट कोहली में बहुत अंतर है. जब भी वह मुझसे मिलते हैं तो मुझे सम्मान देते हैं, लेकिन अब वह पहले जैसा नहीं रहे.”

वहीं रोहित शर्मा के साथ अपने रिश्ते को लेकर अमित मिश्रा ने कहा,

“मैं सालों से भारतीय टीम का हिस्सा नहीं रहा हूं. बावजूद इसके जब भी मैं रोहित से मिलता हूं, तो वह हमेशा मेरे साथ मजाक करते हैं. मुझे यह सोचने की जरूरत नहीं है कि वह क्या सोचेंगे. हम हर किसी के साथ मजाक करते हैं. वो टॉप पर हैं, लेकिन हमने अभी भी उस तालमेल को बनाए रखा है.”

इतनी ही नहीं अमित मिश्रा ने इंटरव्यू में बताया कि कोहली-गंभीर विवाद को विराट ने नहीं बल्कि गंभीर ने खत्म करने के लिए कदम उठाया था. 

वीडियो: युवराज सिंह की ऑल टाइम 11 में धोनी नहीं, इस ऑलराउंडर का नाम देख चौंक जाएंगे!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement