खेलो इंडिया यूथ गेम्स का दूसरा एडिशन हरियाणा ने जीत लिया है. हरियाणा ने कुल 52 गोल्ड, 39 सिल्वर और 46 ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इसे अपने नाम किया. हरियाणा ने कुल 137 मेडल जीते. मेडल टैली में हरियाणा के बाद महाराष्ट्र और कर्नाटक रहे. महाराष्ट्र ने कुल 125 मेडल अपने नाम किए. इनमें 45 गोल्ड, 40 सिल्वर और 40 ब्रॉन्ज मेडल रहे. 36 राज्यों से कुल 4700 खिलाडियों ने इन गेम्स में हिस्सा लिया.
खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में हरियाणा टॉप पर, 12 नेशनल रिकार्ड्स तोड़े गए
खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया अगला खेलो इंडिया कब आयोजित किया जाएगा.

4700 एथलीट्स में से 2262 लड़किया भी थीं. जो कि भारत में विमेंस स्पोर्ट्स के लिए अच्छी खबर है. खेलो इंडिया यूथ गेम्स के इस एडिशन में कुल 903 मेडल्स दिए गए. जिनमें 361 ब्रॉन्ज मेडल थे. ब्रॉन्ज की कैटेगरी में दिल्ली सबसे ऊपर है. दिल्ली ने कुल 49 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए. 273 सिल्वर मेडल्स में महाराष्ट्र ने सबसे ज्यादा 40 सिल्वर मेडल जीते. कुल दिए गए 269 गोल्ड मेडल में हरियाणा ने सबसे ज्यादा 52 गोल्ड जीते. हरियाणा एकमात्र ऐसी टीम है जिसने 50 से ज्यादा गोल्ड मेडल्स जीते.
गोल्ड मेडल जीतने वालों को एक लाख, सिल्वर मेडल जीतने वालों को 60 हजार और ब्रॉन्ज जीतने वालों को 50 हजार रुपये दिए गए. इसके अलावा गेम्स में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ियों को 5000 रुपये दिए गए.
इन गेम्स में कर्नाटक के तैराक अनीश गौड़ा के नाम सबसे अधिक छह गोल्ड मेडल रहे.
खेलो इंडिया के इस संस्करण में 25 अलग-अलग स्पोर्ट्स खेले गए. जिसमें पांच भारतीय खेल भी शामिल हैं - गटका, योगासन, कलरीपायट्टू, मलखम्ब और थांग. गेम्स में सारे खिलाड़ियों ने मिलकर 12 नेशनल रिकार्ड्स भी तोड़े. हरियाणा के पंचकुला, शाहबाद, अंबाला, चंडीगढ़ और दिल्ली में इस संस्करण का आयोजन किया गया था. खेलो इंडिया यूथ गेम्स का पिछला संस्करण महाराष्ट्र ने जीता था. खेलो इंडिया यूथ गेम्स की क्लोज़िंग सेरेमनी में केन्द्रिय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, हरियाणा के गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हिस्सा लिया.
क्लोज़िंग सेरेमनी पर ठाकुर ने कहा -
‘12 नए राष्ट्रीय रिकॉर्ड बने हैं और मैं सभी एथलीट्स को हार्दिक बधाई देता हूं. खेलो इंडिया यूथ गेम्स के सभी संस्करणों में कॉम्पटिशन हमेशा हरियाणा और महाराष्ट्र के बीच रहा है, और इस बार भी कुछ अलग नहीं हुआ. मैं हरियाणा को फिर से शीर्ष टॉप करने के लिए बधाई देता हूं. हरियाणा ने भारत में स्पोर्ट्स के सुपरपावर के रुप में अपना दबदबा कायम रखा है.’
अनुराग ने ये भी बताया कि वो इस साल नवंबर और अगले साल मार्च के बीच खेलो इंडिया यूथ गेम्स और खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स आयोजित करने की योजना बना रहे हैं. उन्हें ये भी उम्मीद है कि इन खेलों में और भी कई राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़े जाएंगे.