The Lallantop

इंडिया के सबसे फास्ट बॉलर की जब नीलामी होने लगी, तब वो बाथरूम में घुस गया

145 किमी/घंटे की रफ्तार से गेंद आती है इनकी.

Advertisement
post-main-image
कमलेश नगरकोटी को शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाईट राइडर्स ने खरीदा है.
न्यूजीलैंड में अंडर-19 वर्ल्ड कप खेलने गई भारतीय टीम का प्लेयर कमलेश नगरकोटी. उम्र 18 साल. खासियत तेज रफ्तार से गेंद फेंकना. तेज मतलब ये समझ लो कि तो अंडर-19 वर्ल्ड कप में 149 कि.मी. प्रति घंटे की स्पीड से गेंद फेंक चुके हैं. लेकिन औसतन 145 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकते हैं. ताजा खबर ये है कि IPL की नीलामी में कोलकाता नाईट राइडर्स ने इन्हें 3 करोड़ 20 लाख रुपए में खरीद लिया है.
नीलामी के ठीक बाद इएसपीएन क्रिकइंफो से बात करते हुए कमलेश ने बताया 'जब मेरी बोली लगनी शुरू हुई तो मैं अंदर से थोड़ा नर्वस था. मेरे दोस्त नॉन-स्टॉप मुझे फोन कर रहे थे, लेकिन मैंने किसी का फोन नहीं उठाया. मैंने अपनी बिडिंग खुद नहीं देखी. जब मेरे कमरे के साथी पंकज यादव ने लाइव स्ट्रीमिंग चालू किया तो भी मैंने नहीं देखा. जब मेरी बोली चल रही थी तब मैं अपने दोस्त को बोलकर वॉशरूम के अंदर जाकर बैठ गया. हालांकि, जब मुझे पता चला तो मैं काफी खुश हुआ और फिर मैंने अपने मम्मी-पापा को फोन किया. उन्होंने मुझे बताया कि घर पर मीडिया के लोग इंटरव्यू लेने आये हुए हैं.'
फिलहाल कमलेश अंडर-19 भारतीय टीम के साथ न्यूज़ीलैंड में हो रहे वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रहे हैं.
फिलहाल कमलेश अंडर-19 भारतीय टीम के साथ न्यूज़ीलैंड में हो रहे वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रहे हैं.


अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम में चुने जाने के बाद दी लल्लनटॉप ने कमलेश के कोच सुरेंद्र सिंह शेखावत से बात की थी. कोच ने बताया था कि 10 साल पहले जब वो 7 साल का था, तब से जयपुर की संस्कार क्रिकेट अकैडमी में ट्रेनिंग ले रहा है. कोच के मुताबिक इस लड़के को बॉल को स्विंग करने और यॉर्कर फेंकने में महारत हासिल है. साथ ही मिडल ऑर्डर में अच्छी-खासी बैटिंग भी कर लेता हैं. फील्डिंग के मामले में भी काफी एथलेटिक है जिससे वो टीम के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है.
जब इनकी बोली लग रही थी तो भाई साब पॉटी में बइठे थे.
जब इनकी बोली लग रही थी तो भाई साब पॉटी में बइठे थे.


कोच सुरेंद्र सिंह शेखावत ने उन्हें कैंट एरिया में फील्डिंग करते हुए देखा था तो वो रूक कर देखते ही रह गए थे. फिर घर तक पहुंचे और कहा इसे क्रिकेट अकेडमी में भेजो. तब से लेकर अब तक वो कमलेश की गेम पर काम कर रहे हैं. शायद इन्हीं खूबियों की वजह से उन्हें आईपीएल में कोलकाता की टीम ने अपने साथ जोड़ा है.
अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 100 रनों से हराने वाली इंडियन टीम के लिए कमलेश ने अपने 7 ओवर के स्पेल में एक मेडन ओवर फेंकने के साथ 3 विकेट भी लिए. इसमें 20 गेंदे 145 कि.मी. की स्पीड से ऊपर की थीं. उस मैच में कमेंट्री कर रहे पूर्व वेस्टइंडीज कप्तान इयान बिशप ने कहा कि कमलेश की ये स्पीड देखकर लगता है कि इंडिया में तेज गेंदबाजी का भविष्य अच्छा है.


ये भी पढ़ें :
जिसने कभी वन डे की सबसे तेज़ सेंचुरी लगाई थी, उसे IPL में किसी ने नहीं ख़रीदा

वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान तगड़ा खेली, पर उसका सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया से पड़ गया

कोहली ने लारा को भी पीछे छोड़ दिया है, अब गावस्कर की बारी है

IPL नीलामी : आखिरकार क्रिस गेल और पार्थिव पटेल भी बिक ही गए



वीडियो देखें: IPL नीलामी खत्म, आखिरकार बिके क्रिस गेल और पार्थिव पटेल

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement