The Lallantop

अब तो इस विदेशी क्रिकेटर ने भी प्रदूषण के लिए दिल्ली को ट्रोल कर दिया!

9 नवंबर को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 370 के "बहुत खराब" स्तर पर पहुंच गया है. इसे लेकर लोगों ने इंडिया गेट के पास प्रदर्शन भी किया है.

Advertisement
post-main-image
जॉन्टी रोड्स नेे दिल्ली में प्रदूषण को लेकर पोस्ट किया है. (Photo-PTI)

दिल्ली में प्रदूषण के बढ़ते स्तर ने सभी को परेशान कर दिया है. अब सिर्फ दिल्ली और भारत वाले ही नहीं बल्कि विदेशी क्रिकेटर भी इस प्रदूषण का शिकायत कर रहे हैं. बेजोड़ फील्डिंग के लिए जाने जाने वाले  साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर जॉन्टी रोड्स ने X पर प्रदूषण को लेकर पोस्ट किया हैं. उन्होंने दो तस्वीरें शेयर करके दिल्ली के प्रदूषण की तुलना गोवा से की हैं.  जॉन्टी का कहना है कि जब वे दिल्ली की हालत देखते हैं, तो उन्हें गोवा में रहने का सौभाग्य महसूस होता है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
जॉन्टी रोड्स ने शेयर की तस्वीरें

जॉन्टी रोड्स ने पहली तस्वीर शेयर की जिसमें एक फ्लाइट नजर आ रही हैं. उन्होंने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा,

आज शाम रांची जाते हुए दिल्ली से गुजर रहा हूं और हमेशा की तरह, यहां की वायु गुणवत्ता की खराब स्थिति को समझ पाना मुश्किल है. ये देखकर, मैं साउथ गोवा के एक छोटे से गांव में रहने के लिए आभार व्यक्त करता हूं.

Advertisement

इसके साथ ही उन्होंने एक और तस्वीर शेयर की है. यह तस्वीर गोवा की है. तस्वीर में सनसेट में बच्चे बीच पर खेलते दिख रहे हैं. रोड्स ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,

मेरा घर को कुछ ऐसा दिखता है. हां, यह मेरे बच्चे हैं जो फुटबॉल खेल रहे हैं. दिल्ली में सभी लोगों को घर में रहने की हिदायत दी गई है. 

जॉन्टी रोड्स का भारत से गहरा नाता

आपको बता दें कि जॉन्टी रोड्स का भारत से गहरा नाता है. उन्हें भारत में रहना पसंद है. यही कारण है कि उन्होंने अपनी बेटी का नाम भी इंडिया रखा है. वह पिछले काफी समय से भारत में ही रह रहे हैं. वह IPL की टीमों में भी बतौर फील्डिंग कोच काम कर चुके हैं.

Advertisement
दिल्ली में प्रदूषण को लेकर प्रदर्शन

दिल्ली में वायु प्रदूषण की स्थिति गंभीर हो गई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, सोमवार सुबह 7 बजे दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 372 दर्ज हुआ, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है. लोगों को सांस लेने में काफी तकलीफ हो रही है. इसी प्रदूषण के कारण इंडिया गेट के पास मान सिंह रोड पर एक बड़ा विरोध प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शनकारियों में बच्चे, माता-पिता और वरिष्ठ नागरिक भी शामिल थे, जिन्होंने 'स्मॉग से आजादी' और 'सांस लेना मुझे मार रहा है' जैसे नारों वाली तख्तियां थाम रखी थीं.

वीडियो: 'ट्रॉफी छूने का एहसास अच्छा...', सूर्या ने इशारों-इशारों में मोहसिन नकवी पर क्या कह दिया?

Advertisement