The Lallantop

शादी टलने से दुखी स्मृति मंधाना के लिए दोस्त जेमिमा ने लिया बड़ा फैसला

वर्ल्ड कप के बाद Jemimah Rodrigues ऑस्ट्रेलिया गई थीं. हालांकि, स्मृति की शादी के लिए वह कुछ दिन के लिए भारत वापस आईं. अब वह वापस नहीं जाना चाहती हैं.

Advertisement
post-main-image
जेमिमा रोड्रिग्स स्मृति की शादी के लिए बीच लीग भारत आईं थी. (Photo-PTI)

भारतीय महिला क्रिकेटर जेमिमा रोड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) इस साल महिला बिग बैश लीग (Women Big Bash League) में वापस नहीं जाएंगी. इसकी वजह है उनकी करीबी दोस्त और स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana). बीते कुछ दिन स्मृति के लिए काफी मुश्किल रहे हैं. उनकी शादी से ठीक पहले उनके पिता अस्पताल में भर्ती हो गए थे. जेमिमा चाहती हैं कि वह इस समय स्मृति के पास ही रहें. उनकी बीबीएल टीम ब्रिस्बेन हीट (Brisbane Heat) ने जेमिमा के फैसले का सम्मान किया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
जेमिमा नहीं जाएंगी ऑस्ट्रेलिया

वर्ल्ड कप के बाद जेमिमा ऑस्ट्रेलिया गई थीं. हालांकि, स्मृति की शादी के लिए वह कुछ दिन के लिए भारत वापस आईं. हालांकि, अब वह वापस नहीं जाना चाहती हैं. टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया है. ब्रिस्बेन हीट ने यह ऐलान करते हुए बयान में कहा,  

ब्रिस्बेन हीट ने जेमिमा रोड्रिग्स के डब्ल्यूबीबीएल के बचे हुए सीजन से रिलीज करने के अनुरोध को स्वीकार कर लिया है. रोड्रिग्स 10 दिन पहले होबार्ट हरिकेंस के खिलाफ मैच के बाद भारत लौटी थीं क्योंकि पहले से तय कार्यक्रम के अंतर्गत उन्हें अपनी साथी स्मृति मंधाना की शादी में शामिल होना था. लेकिन ,मंधाना के पिता की तबीयत खराब होने के कारण समारोह स्थगित कर दिया गया.

Advertisement

यह भी पढ़ें- 'गंभीर मेरे रिश्तेदार नहीं', अश्विन साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ हार के लिए कोच को नहीं मानते जिम्मेदार

क्लब जेमिमा के फैसले से सहमत

क्लब ने कहा कि वे जेमिमा के फैसले का सम्मान करते हैं. अपने बयान में आगे लिखा,

रोड्रिग्स अपनी टीम की साथी का समर्थन करने के लिए भारत में ही रहेंगी और ब्रिस्बेबेन हीट भी उनके फैसले पर सहमत है कि वह लीग के अंतिम चार मैचों में टीम का हिस्सा नहीं होंगी.

Advertisement

ब्रिस्बेन हीट के सीईओ टैरी स्वेंसन ने कहा,  

यह जेमिमा के लिए मुश्किल है. वह डब्ल्यूबीबीएल के बचे हुए सीजन में आगे नहीं खेल पाएंगी, यह दुर्भाग्यपूर्ण है. हमने खुशी से उनके भारत में रहने के अनुरोध को मंजूर किया.

जेमिमा ने भारत को पहला महिला वर्ल्ड कप खिताब जीतने में अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने सेमीफाइनल में सात बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद शतक लगाया था. इससे टीम ने 300 से ज्यादा का लक्ष्य हासिल किया था. जेमिमा महिला बिग बैश लीग में तीन टीमों की ओर से खेली हैं. अब तक 33 मुकाबलों में उन्होंने 24.32 के औसत से 681 रन बनाए हैं. इसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं. 

वीडियो: ब्लाइंड महिला क्रिकेट टीम के ऐतिहासिक जीत और संघर्ष की कहानी!

Advertisement