The Lallantop

'इंडियन टीम के मैनेजमेंट ने तोड़ी जसप्रीत बुमराह की पीठ'

जसप्रीत बुमराह. सिडनी टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए थे. पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने इस चोट का जिम्मेदार भारतीय क्रिकेट टीम के मैनेजमेंट को बता दिया है. भज्जी के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया में बुमराह से ज्यादा बोलिंग करा ली गई.

Advertisement
post-main-image
जसप्रीत बुमराह अब कुछ वक्त तक एक्शन से दूर रहेंगे (AP, File)

Champions Trophy 2025 से पहले भारतीय क्रिकेट टीम अलग चिंता में फंस गई है. इस चिंता का कारण टीम के सीनियर पेस बोलर जसप्रीत बुमराह की पीठ की ऐंठन है. हाल ही में खत्म हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी के पांचवें टेस्ट की आखिरी पारी में बुमराह बोलिंग भी नहीं कर पाए थे. अभी तक उनकी इस चोट की गंभीरता नहीं पता चली है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

लेकिन चीजें बहुत खराब हुईं तो बुमराह इस पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं. BGT 2024-25 के दौरान, जिस तरह से भारतीय टीम विकेट्स के लिए बुमराह पर निर्भर रही, इस बात ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. पांच मैच की इस टेस्ट सीरीज़ के दौरान, बुमराह ने सिर्फ़ एक इनिंग्स में बोलिंग नहीं की थी. और इस इनिंग्स में ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाजों ने बाक़ी भारतीय बोलर्स को बहुत आराम से खेला.

यह भी पढ़ें: ‘रोहित स्टैंड-अप कॉमेडी कर लो, भविष्य बहुत बढ़िया है’

Advertisement

अगर बुमराह चैंपियंस ट्रॉफ़ी भी नहीं खेल पाते हैं, तो भारतीय क्रिकेट टीम को बहुत समस्याएं हो सकती हैं. और इसी बात को देखते हुए लेजेंडरी स्पिनर हरभजन सिंह ने टीम मैनेजमेंट को जमकर सुनाया है. अपने यूट्यूब चैनल पर भज्जी बोले,

'उनका ऐसा इस्तेमाल किया गया जैसे गन्ने से जूस निकाला जाता है. ऐसा हाल था कि ट्रेविस हेड आया, बुमराह को बोलिंग दे दो. मार्नस आया, बुमराह को बोलिंग दे दो. स्टीव स्मिथ आया, बुमराह को बोलिंग दे दो. बुमराह कितने ओवर्स डालेंगे. बुमराह का ऐसा हाल कर दिया गया कि अंत में वह गायब ही हो गए.

अगर बुमराह वहां होते, शायद ऑस्ट्रेलिया पांचवां टेस्ट भी जीत जाती लेकिन उनके आठ विकेट तो गिर जाते. उनके लिए मुश्किल तो होती. आपने उसकी पीठ तोड़ दी. मैनजमेंट को डिसाइड करना चाहिए था कि उन्हें कितने ओवर्स मिलने चाहिए.'

न्यूज़18 के मुताब़िक हरभजन सिडनी टेस्ट में खेली भारतीय टीम के सेलेक्शन से भी नाखुश थे. टीम ने यहां दो स्पिनर्स उतरे, जबकि पिच से पेसर्स को ज्यादा मदद मिल रही थी. हरभजन इस बारे में बोले,

Advertisement

'टीम सेलेक्शन सही नहीं था. ग्रीन पैचेज़ वाली पिच पर दो स्पिनर्स खेले. ये मेरी समझ से बाहर है कि इतनी सारी क्रिकेट खेलने और देखते के बाद भी आप छोटी सी चीज नहीं समझ पाते हैं कि ऐसी पिच पर क्या करना चाहिए. जो बंदा वहां गया है और सबके साथ बैठ रहा है, अगर वो इस चीज को नहीं समझ पा रहा तो मुझे नहीं पता कि वह क्या कर रहा है.

ऐसी पिच दो स्पिनर्स खिलाने का क्या मतलब है. आपके स्पिनर्स ने बहुत कम बोलिंग की, वो बस बैटिंग लाइन-अप लंबी करने का काम कर रहे थे. ये T20 नहीं है, ये टेस्ट क्रिकेट है.'

ऑस्ट्रेलिया में 3-1 से हारने के बाद, अब भारतीय टीम T20 और वनडे फ़ॉर्मेट में इंग्लैंड को होस्ट करेगी. इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफ़ी होनी है.

वीडियो: जसप्रीत बुमराह की यार्कर देख सौरव गांगुली ने भारतीय टीम को दी राय!

Advertisement