ईशान किशन. ऋषभ पंत को चोट लगने के बाद से टीम इंडिया ने इन्हें खूब मौके दिए हैं. ईशान ठीकठाक वक्त से भारतीय वनडे क्रिकेट टीम का हिस्सा हैं. बीते दिसंबर में उन्होंने इसी फ़ॉर्मेट में बांग्लादेश के खिलाफ़ डबल सेंचुरी भी मारी थी. हालांकि इसके बाद भी उन्हें श्रीलंका के साथ हुई वनडे सीरीज़ में नहीं खिलाया गया.
'तुम कुछ भी कर लो, टीम इंडिया के लिए सेकंड चॉइस ही रहोगे'
एक पारी में हजार रन भी काफ़ी नहीं होंगे.

जबकि न्यूज़ीलैंड के साथ हुई सीरीज़ के दौरान वह मिडल ऑर्डर में खेले. हालांकि, हाल ही में वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ़ उन्हें फिर से ओपनिंग का मौका मिला. जहां उन्होंने बेहतरीन बैटिंग भी की. रोहित ने ईशान से ओपन कराने के लिए पहले गेम में बहुत नीचे बैटिंग की, जबकि बाक़ी दो गेम्स में तो वह खेले ही नहीं.
ये अलग बात है कि एशिया कप या फिर वनडे वर्ल्ड कप में ईशान को ओपनिंग मिलने के बहुत कम चांस हैं. टीम निश्चित तौर पर शुभमन गिल और रोहित शर्मा से ही ओपन कराएगी. और इसी बात के लिए पूर्व पाकिस्तानी कप्तान सलमान बट ने BCCI को सुनाया है. बट ने कहा कि ईशान चाहे जो कर लें, वह रहेंगे सेकंड चॉइस ओपनर ही.
बट ने कहा,
'मैं इस बात से बिल्कुल सहमत हूं कि ईशान के साथ भारत के प्रयोग कन्फ्यूजिंग थे. एक बंद 200 मारकर ड्रॉप हो रहा है, क्या मतलब है इसका? या तो उन्होंने मान लिया है कि वह सेकंड ऑप्शन ही हैं, भले ही एक पारी में हजार रन मार दें.
ये कभी भी आपको बेस्ट होने की फीलिंग नहीं दे सकता, ये फीलिंग आ ही नहीं सकती कि आपको आपकी परफॉर्मेंस का ईनाम मिलेगा. अभी तो यही फीलिंग होगी कि आप चाहे जो कर दें, आप सेकंड ऑप्शन ही रहेंगे.'
बता दें कि वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ़ खत्म हुई सीरीज़ में ईशान भारत के बेस्ट बैटर रहे थे. उन्होंने तीन मैच में 61.33 की ऐवरेज से 184 रन बनाए थे. ईशान ने तीनों ही मैच में हाफ़ सेंचुरी मारी थी. ईशान ने पहले मैच में 46 गेंदों पर सात चौकों और एक छक्के की मदद से 52 रन बनाए. भारत ने इस मैच को पांच विकेट से जीता. जबकि दूसरे मैच में उन्होंने 55 गेंदों पर छह चौके और एक छक्के की मदद से इतने ही रन बनाए. हालांकि भारत इस मैच को छह विकेट से हार गया.
टीम इंडिया पहले बैटिंग करते हुए 181 रन ही बना पाई. टीम के लिए ईशान के अलावा सिर्फ़ शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव ही कुछ देर टिक पाए. गिल ने 34, सूर्या ने 24 रन का योगदान दिया. सीरीज़ के तीसरे मैच में भारतीय बल्लेबाजी जमकर चली.
टीम ने 50 ओवर्स में पांच विकेट खोकर 351 रन बना डाले. ईशान ने 77, गिल ने 85, सैमसन ने 51, हार्दिक ने 70 जबकि सूर्यकुमार यादव ने 35 रन बनाए. जवाब में वेस्ट इंडीज़ 151 रन ही बना पाई. भारत ने मैच 200 रन से जीत लिया.
वीडियो: सिद्धार्थ सिंह MMA एशियाई गेम्स 2023 से मेडल लेकर आएंगे