The Lallantop

संजू-ईशान में किसे ख‍ि‍लाना चाहिए? चहल ने साफ कर दिया है

संजू सैमसन को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में ओपनिंग का मौका मिला था. इस सीरीज में 10, 6, 0 और 24 रन बनाए हैं. वहीं, तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे ईशान किशन ने दूसरे मैच में 76 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी.

Advertisement
post-main-image
संजू सैमसन का बल्ला उनका साथ नहीं दे रहा है. (Photo-PTI)

भारतीय बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में ओपनिंग का मौका तो मिला, लेकिन वह इसे अब तक भुना नहीं पाए हैं. चार मैचों में उनके बल्ले से केवल 40 रन निकले हैं. ऐसे में उनकी ओपनिंग की जगह पर खतरा मंडरा रहा है. सैमसन के प्रदर्शन से निराश युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने भी उन्हें रिप्लेस करने की मांग कर दी है. उनका कहना है कि ईशान किशन (Ishan Kishan) को मौका मिले, तो गलत नहीं होगा. आपको बता दें कि चहल लंबे समय तक राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) में संजू सैमसन की कप्तानी में खेले हैं. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
सैमसन दबाव का बहाना नहीं दे सकते

कई लोगों ने यह दावा किया कि संजू सैमसन काफी दबाव में बल्लेबाजी कर रहे हैं. इसी का असर उनके खेल पर हो रहा है. हालांकि, युजवेंद्र चहल इससे सहमत नहीं हैं. उन्होंने जियोहॉटस्टार से कहा,  

संजू सैमसन कई सालों से क्रिकेट खेल रहे हैं. उन्होंने आईपीएल में मध्य क्रम से शुरुआत की, फिर सलामी बल्लेबाज बने. 10-12 साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के बाद दबाव को बहाना नहीं बनाना चाहिए.

Advertisement

संजू ने इस सीरीज में 10, 6, 0 और 24 रन बनाए हैं. वहीं, तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे ईशान किशन ने दूसरे T20I मुकाबले में 76 रन की मैच जिताऊ पारी खेली थी. चहल ने इसे लेकर संजू को चेतावनी देते हुए कहा,

इस सीरीज में सैमसन को चार मौके मिले हैं. एक-दो मैचों में असफलता तो मैं मान सकता हूं. लेकिन, तीन-चार मैचों में नहीं. उन्हें पता है कि ईशान किशन जैसा बैकअप खिलाड़ी, जो नंबर तीन पर अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है, उनका इंतजार कर रहा है. हालांकि, ज्यादा निराश होने की जरूरत नहीं है क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप अभी दूर है. न्यूजीलैंड के खिलाफ एक और मैच बाकी है. अब यह टीम प्रबंधन की सोच पर निर्भर करता है.

यह भी पढ़ें- टीम इंडिया में कौन नहीं दे रहा था युवराज को इज्जत? 

Advertisement
ईशान को मिलना चाहिए मौका

चहल ने यह भी माना कि अगर ईशान को मौका देने के लिए जरूरत पड़ी तो संजू बेंच पर जा सकते हैं. उन्होंने कहा,

अगर मैनेजमेंट को लगता है कि संजू सलामी बल्लेबाज के तौर पर संघर्ष कर रहे हैं और ईशान नंबर तीन पर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, तो सही फैसला यही होगा कि संजू को बेंच पर बैठा दिया जाए और ईशान को अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में सलामी बल्लेबाज और विकेटकीपर के तौर पर मौका दिया जाए.

वहीं पार्थिव पटेल ने यह तक कह दिया कि अगर वह होते तो पांचवें T20I में भी संजू की जगह ईशान किशन को जगत देते. उन्होंने कहा,  

यदि मैं टीम इंडिया के थिंक टैंक का हिस्सा होता तो मैं सीरीज के आखिरी मैच के लिए ईशान किशन को संजू की जगह खेलने का मौका देता. मैं संजू को बाहर बि‍ठाता और ईशान को विकेटकीपर-बल्लेबाज के तौर पर मौका देता. तिलक वर्मा पूरी तरह फिट रहेंगे तो आपको उनके लिए जगह बनानी पड़ेगी. तब भी यह फैसला होने वाला है तो फिर इंतजार क्यों? फाइनल मैच में ईशान किशन को संजू सैमसन की जगह खेलने के लिए उतारिए.

ईशान किशन घरेलू क्रिकेट में शानदार फॉर्म में थे. इसके बाद उन्हें टीम इंडिया में मौका मिला. वापसी के बाद भी उनका जलवा कायम रहा. सीरीज में वह बेहतरीन फॉर्म में दिखाई दिए हैं. उन्होंने तीन मैच में 200 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 112 रन बनाए हैं. इस दौरान वह एक अर्धशतक लगा चुके हैं. 

वीडियो: भारतीय क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप से पहले न्यूजीलैंड को चुनौती दे दी?

Advertisement