The Lallantop

Asia Cup: पानी पिलाते कोहली के बाद अब ईशान-कोहली का ये वीडियो वायरल

Asia Cup final match में जीत के बाद मैदान पर गजब एक्टिंग करते दिखे खिलाड़ी...

Advertisement
post-main-image
एशिया कप के बाद एक दूसरे की नकल करते दिखे विराट कोहली (Twitter/@rohitjuglan)

विराट कोहली (Virat Kohli) मैदान के अंदर और बाहर अपने मजाकिया अंदाज को लेकर चर्चा में रहते हैं. इस दौरान कई मौकों पर वो ग्राउंड पर अपने टीममेट्स की टांग खिंचाई भी करते दिखते हैं. कोहली का एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वो ईशान किशन (Ishan Kishan) के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं.

दरअसल 17 सितंबर को Asia Cup final match मैच में इंडियन टीम ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की. जिसके बाद टीम इंडिया के सभी प्लेयर्स काफी खुश नजर आए. इस दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज़ ईशान किशन का एक वीडियो सामने आया, जिसमें वो विराट कोहली के चलने की स्टाइल कॉपी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान वहां मौजूद शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या, श्रेयस अय्यर और तिलक वर्मा हंसते हुए नजर आ रहे हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें: "वर्ल्ड कप जीतने के बाद..."- एशिया कप जीतने के बाद रोहित ने जो कहा, VIDEO वायरल हो गया

वीडियो में देखा जा सकता है कि ईशान कुछ देर तक विराट की कॉपी करते हुए चलते हैं. थोड़ी दूर चलने के बाद किशन वापस बाकी खिलाड़ियों के पास लौट जाते हैं. अब भला विराट से कैसे रहा जाए. कुछ खिलाड़ी उनसे भी ईशान के चलने के स्टाइल की नकल करने को कहते हैं. जिसके बाद विराट भी ईशान किशन की नकल करते हुए दिखाई देते हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है.

Advertisement
IND vs SL मैच समरी 

वापस एशिया कप फाइनल की बात करें तो श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला लिया. भारत के लिए बुमराह ने पहला विकेट झटका. फिर सिराज ने आधे से ज्यादा बल्लेबाज़ों को वापस भेज दिया. सिराज जब रुके, हार्दिक ने मोर्चा संभाल लिया. 16वें ओवर में श्रीलंका टीम 50 रन तक पहुंची थी, और सारे विकेट्स गंवा चुकी थी. कुसल मेंडिस ने सर्वाधिक 17 रन बनाए.

51 का टारगेट. शुभमन गिल के साथ रोहित शर्मा नहीं, ईशान किशन खेलने आए. और दोनों ने मिलकर इंडियन टीम को ऐतिहासिक जीत दिला दी. शुभमन ने 27 और ईशान ने 23 रन बनाए. 51 रन तक पहुंचने में भारत को सिर्फ 37 बॉल लगीं. किसी वनडे फाइनल मुकाबले में गेंद के लिहाज से ये सबसे बड़ी जीत थी. जबकि ये किसी भी एशिया कप फ़ाइनल की सबसे छोटी चेज़ थी.
 

वीडियो: मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी के सामने श्रीलंका के बुरे रिकॉर्ड बन गए

Advertisement
Advertisement