The Lallantop

ईशान और रुतुराज का हल्ला, विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी में खूब चमका बल्ला

ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड़ और श्रेयस अय्यर ने कमाल कर दिया है. विजय हजारे ट्रॉफ़ी के मैच में इन तीनों ने ही धमाकेदार प्रदर्शन किया. ईशान-रुतुराज ने सेंचुरी मारते हुए झारखंड और महाराष्ट्र को आसान जीत दिलाई.

Advertisement
post-main-image
ईशान किशन और रुतुराज गायकवाड़ ने खूब कूटा (X)

ईशान किशन और रुतुराज गायकवाड़ ने विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी में फोड़ डाला है. दोनों ने ही अपनी-अपनी टीम्स के लिए विस्फ़ोटक शतक जड़े. साल की शुरुआत से ही इंडियन टीम से बाहर ईशान ने मणिपुर के खिलाफ़ सेंचुरी मारी. जबकि रुतुराज ने सर्विसेज़ के खिलाफ़ ये कारनामा किया.

Advertisement

ईशान वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान टीम के साथ थे. साउथ अफ़्रीका दौरे के वक्त उन्होंने टीम से ब्रेक मांगा, फिर उनके पार्टी करने की ख़बरें आईं. और इसके बाद BCCI ने ईशान को रणजी ट्रॉफ़ी में खेलने को कहा. ये नहीं माने. बदले में ईशान से सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट छीन लिया गया.

यह भी पढ़ें: विनोद कांबली ने अस्पताल से बताया, किसकी वजह से हैं जिंदा!

Advertisement

इसके बाद से ही ईशान लगातार टीम इंडिया में वापसी की कोशिशें कर रहे हैं. वह घरेलू क्रिकेट में हिस्सा भी ले रहे हैं. इसी सिलसिले में ईशान विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी में झारखंड की कप्तानी संभाल रहे हैं. यहां इन्होंने मणिपुर के खिलाफ़ 78 गेंदों पर 134 रन की पारी खेली. इसके दम पर झारखंड ने नौ विकेट की जीत दर्ज़ की. ईशान की पारी में 16 चौके और छह छक्के शामिल रहे.

जबकि गायकवाड़ ने सिर्फ़ 74 गेंदों पर 148 रन मारे. इनकी टीम महाराष्ट्र ने भी मैच को नौ विकेट से ही जीता. रुतुराज ने 16 चौके और 11 छक्के मारे. अन्य मैचेज़ की बात करें तो श्रेयस अय्यर ने मुंबई की जीत में सिर्फ़ 20 गेंदों पर 44 रन मारे. हैदराबाद के खिलाफ़ पहले बोलिंग करते हुए मुंबई ने हैदराबाद को सस्ते में समेट दिया.

इन लोगों को जीत के लिए सिर्फ़ 170 रन बनाने थे. और इसी के चलते टीम ने अपना बैटिंग ऑर्डर ही उल्टा कर दिया. टेलेंडर्स को पहले बैटिंग दी गई. जबकि सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर और शिवम दुबे जैसे बैटर्स को नंबर आठ, नौ और दस पर सेट किया गया. ये फैसला टीम पर भारी पड़ता लग रहा था. इन लोगों ने सिर्फ़ 67 रन पर छह विकेट गंवा दिए थे. लेकिन फिर तनुष कोटियान और सूर्यकुमार यादव के बीच एक अच्छी साझेदारी हुई.

Advertisement

जिसके बाद श्रेयस ने 20 गेंदों पर 44 रन मार, अपनी टीम को मैच जिता दिया. अय्यर को ईशान के साथ ही सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से निकाला गया था. इसके बाद से वह लगातार घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं. अय्यर के लिए घरेलू क्रिकेट में हाल के महीने अच्छे गए हैं. वनडे वर्ल्ड कप में कमाल का खेल दिखाने वाले अय्यर अब चैंपियंस ट्रॉफ़ी के जरिए टीम इंडिया में फिर से वापसी करना चाहते हैं.

वीडियो: Ishan Kishan के Ball Tampering का मुद्दा Cricket Australia ने क्यों नहीं उठाया?

Advertisement