The Lallantop

'खराब फॉर्म 5 साल तक नहीं चलता...', इरफान पठान ने कोहली के संन्यास पर बड़ी बात कह दी

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान विराट कोहली की काफी आलोचना हुई थी. इरफान पठान भी उन पूर्व खिलाड़ियों में शामिल थे जिन्होंने कोहली के प्रदर्शन पर सवाल उठाया. इरफान ने उस समय के बारे में खुल कर बात की.

Advertisement
post-main-image
विराट कोहली टेस्ट करियर को अलविदा कह चुके हैं. (Photo-PTI)

भारतीय दिग्गज विराट कोहली (Virat Kohli) ने कुछ महीने पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया. टेस्ट संन्यास से पहले का समय उनके लिए अच्छा नहीं रहा था. अगर उनकी कुछ पारियों को छोड़ दें तो 2020 के बाद से कोहली टेस्ट में अपने बेस्ट फॉर्म में नजर नहीं आए. यही कारण था कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान उनकी काफी आलोचना हुई थी. इस सीरीज में उनके एक शतक को छोड़ दें तो कोहली कुछ खास नहीं कर पाए. पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) पर जब दिग्गज खिलाड़ियों की आलोचना का आरोप लगा तो विराट कोहली का नाम सामने आया था. कहा गया था कि बीजीटी में इरफान ने कोहली को टारगेट किया. इरफान ने अब कोहली पर दिल की बात खुलकर बयां की.

Advertisement
इरफान ने कोहली को बैक किया था

इरफान पठान को 2025 के कॉमेंट्री पैनल से बाहर किया गया था. कहा गया कि वो सीनियर खिलाड़ियों के खिलाफ एजेंडा चलाते हैं. पठान ने  लल्लनटॉप के शो ‘गेस्ट इन द न्यूजरूम’ में कोहली को लेकर कहा,

2019-2020 में विराट कोहली का स्लंप (खराब फॉर्म) आया था. आप उस समय का मेरा सोशल मीडिया देखिए. मैंने कोहली को बहुत बैक किया. मुझे ऐसा लगता है कि बड़े खिलाड़ी का पहला स्लंप आता है तो उसे बैक करना चाहिए. वो इसके हकदार भी हैं, क्योंकि उन्होंने टीम को कई मैच जिताए.

Advertisement
पांच साल तक खराब फॉर्म नहीं चल सकता

पठान ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा,

लेकिन अगर ये स्लंप 5 साल तक चलता है तो ये सही नहीं है. आखिर में टीम सबसे ऊपर है. आप टीम के लिए खेल रहे हैं. जब एक खिलाड़ी एक ही तरह से आउट होता है, तो सामने वाली टीम आपको प्लान ए से ही आउट कर देगी. उसे प्लान बी पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. प्लान ए से प्लान बी पर ले जाना एक चैंपियन खिलाड़ी का काम है.

यह भी पढ़ें- धोनी ने खत्म कर दिया इरफान पठान का करियर? अंदर की कहानी अब पता लगी है

Advertisement
इरफान बोले- मैंने बस सच कहा

पठान के मुताबिक अगर कोई खिलाड़ी लगातार खराब खेलता है तो उसकी आलोचना होगी ही. पठान ने बताया,

विराट कोहली के साथ टेस्ट क्रिकेट में परेशानी ये थी कि वो लगातार एक ही तरीके से आउट हो रहे थे. इसका मतलब ये नहीं है कि वो खराब खिलाड़ी है. वो शानदार खिलाड़ी हैं. लेकिन जो हो रहा है, वो भी तो सच है. जो हो रहा है, हमें वही बताना है. डिटेल्स के साथ.

विराट कोहली ने 12 मई 2025 को अपने टेस्ट करियर को अलविदा कह दिया था. कोहली ने 123 टेस्ट मैचों में 9230 रन बनाए हैं, जिसमें 30 टेस्ट शतक और 31 अर्द्धशतक शामिल हैं. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का पांचवां टेस्ट उनका आखिरी टेस्ट साबित हुआ.

वीडियो: रवीन्द्र जड़ेजा ने इंग्लैंड में रचा इतिहास, गावस्कर-कोहली से आगे निकले

Advertisement